एनसीसी कैडेट्स की महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

एनसीसी कैडेट्स की महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई

Gandhi Statue Cleaning

लाडनूं। देश को स्वच्छता का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को गांधी जयंती के उपलक्ष में एनसीसी कैडेट्स द्वारा साफ किया जाकर उज्ज्वल बनाया गया। जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय में संचालित गल्र्स एनसीसी बटालियन ने यहां गांधी चैक में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई का कार्यक्रम रखा। यहां इस प्रतिमा को कबतूतरों द्वारा विष्टा द्वारा रोज गंदा किया जाता हैए इसलिए उसकी सफाई आवश्यक हो गई थी। प्रतिमा की सफाई के साथ ही इन एनसीसी कैडेट्स ने गांधी चैक की सब्जीमंडी की साफ.सफाई भी की। कुल 30 एनसीसी गल्र्स कैडेट छात्राओं ने इस सफाई अभियान का बीड़ा उठायाए जिनमें सुमनए दिव्या भास्करए सुनीता काजलाए हेमपुष्पाए अभिलाषा आदि शामिल थी। इस अवसर पर आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोण् आनन्द प्रकाश त्रिपाठीए एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डाण् आयुषी शर्माए अहिंसा एवं शांति विभाग के विभागाध्यक्ष डाण् रविन्द्र सिंह राठौड़ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
13:25