आरएसएस का प्रशिक्षण शिविर लाडनूं में 23 दिसम्बर से
लाडनूं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डीडवाना जिला स्तरीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का आयोजन 23 दिसंबर को अपराह्न 4 बजे से शुरू होगा और 30 दिसंबर को प्रातः 10 बजे तक चलेगा। यह शिविर आदर्श विद्या मंदिर लाडनूं में आयोजित किया जाएगा। जिला स्तर पर संघ कार्य के विस्तार एवं दृढ़ीकरण के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण वर्ग में जिले का प्राथमिक शिक्षा वर्ग में कक्षा 9 में अध्ययनरत एवं ऊपर के सभी महाविद्यालय विद्यार्थी, व्यवसायी, कर्मचारी, किसान, मजदूर व अन्य अपेक्षित हैं। इस शिक्षा वर्ग में पूर्ण गणवेश अनिवार्य होगा।
