आधा दर्जन हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट व लज्जाभंग की कोशिश की, दो घायल अस्पताल में भर्ती, एक के सिर में आए पांच टांके

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आधा दर्जन हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट व लज्जाभंग की कोशिश की,

दो घायल अस्पताल में भर्ती, एक के सिर में आए पांच टांके

लाडनूं। घर में काम करते हुए एक महिला के साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हमला करके मारपीट, गाली गलोच व लज्जा भंग करने की कोशिश करने एवं घर में मौजूद उसके श्वसुर व पति आदि के साथ भी मारपीट करने की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस ने दर्ज की है। प्रार्थिया रुकसाना बानो पत्नी अब्दुल अजीज जाति मोयल सिंगावत निवासी बडा बास लाडनूं ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि गुरुवार को सुबह 10 बजे करीब में वह अपने परिवार के साथ घर में काम कर रही थी। तभी अचानक मुलजिमान ईमरान पुत्र शकुर खां, शकुर खां पुत्र सुलतान खां पाडियान निवासी बडा बास व युनूस खां निवासी शहरिया बास एवं अन्य पांच-सात व्यक्तियों घर में घुसकर उसके साथ और उसके ससुर मोती खां के सिर पर लाठी से वार कर ससुर मोती खां को घायल कर दिया, उनके सिर से खून बहने लगा व सिर में गहरी चोट लगने के कारण उन्हें सिर में पांच टांके आये हैं। उसके पति अब्दुल अजीज के साथ लकडी व लात-घूंसों से मारपीट की, जिससे वे अभी भी होस्पीटल में भर्ती है और सरकारी होस्पीटल में इलाज चल रहा है। प्रार्थिया के खुद के साथ भी मुलजिमान ईमरान खां व शकुर खां ने धक्का-मुक्की व अभद्र भाषा के साथ गाली-गलौच किया एवं लज्जा भंग करने की कोशिश की। हो-हल्ला सुनकर आस-पडौस के लोग इकट्ठा हो गए तथा बीच बचाव कर उनको चुंगल से छुडाया नही तो मुलजिमान उनको जान से मार देते।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राज. धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने उकेरी लाडनूं-डीडवाना की ऐतिहासिक-पौराणिक पृष्ठभूमि, सेठ रंगनाथ बाँगड़ स्मृति अखिल राजस्थान अन्तरमहाविद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
17:04