लाडनूं के तेली रोड क्षेत्र में एक ही रात में एक साथ 6 दुकानों के ताले तोड़ कर चोरों ने हाथ साफ किए, श्री आनंद परिवार सेवा समिति ने दी जनांदोलन की चेतावनी, सीसी टीवी खंगालने में जुटी पुलिस

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं के तेली रोड क्षेत्र में एक ही रात में एक साथ 6 दुकानों के ताले तोड़ कर चोरों ने हाथ साफ किए,

श्री आनंद परिवार सेवा समिति ने दी जनांदोलन की चेतावनी, सीसी टीवी खंगालने में जुटी पुलिस

अबू बकर बल्खी। लाडनूं (kalamkala.in)। यहां चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। रात्रि गश्त के बावजूद चारों ने एक ही क्षेत्र में एक साथ छह दुकानों के ताले तोड़ कर हाथ साफ कर डाले। शहर की सबसे अधिक चहल-पहल वाले क्षेत्र तेली रोड व उससे जुड़ी स्टेशन रोड, जहां देर रात तक लोगों का आवागमन बना रहता है, वहां पर एक ही रात में एक साथ 6 दुकानों के ताले तोड़ने को लेकर नागरिकों में चिंताएं व्याप्त है। चोरों ने इन दुकानों के गल्लों से नकद राशि और सामान पर हाथ साफ किया और सामान को इधर-उधर बिखेर डाला। बीती रात की इस वारदात की सूचना मिलने पर मंगलवार को स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल कर उनके फुटेज जुटाने का पूरा प्रयास किया है, ताकि चोरों का खुलासा किया जा सके।

इन दुकानों पर हुई चोरियां

जानकारी के अनुसार तेली रोड गली नम्बर 26 की नुक्कड़ पर स्थित अकबर टी स्टॉल के दो शटरों के ताले तोड़कर चोरों ने गल्ले में रखी नगदी पर हाथ साफ कर दिया और दुकान में रखा सामान भी इधर-उधर बिखेर दिया। संभवतः अन्य स्थान पर रूपए छिपा कर रखे होने या कोइ। कीमती सामान मिलने के चक्कर में चोरों ने सामान को बिखेरा। इसके अलावा इसी रात स्टेशन रोड़ पर प्रजापति मोबाइल शॉप के ताले तोड़कर दुकान से मोबाईल, ईयरफोन, ब्लूटूथ, मेमोरी कार्ड व कुछ नगदी चोरी कर ले गए। इसके पास स्थित कैलाश माली की दुकान के ताले तोड़ दुकान से रजनीगंधा पैकेट, मिराज के पैकेट चोरी हो गएं। गणेश सेलून शॉप व फारूक टाईल्स शॉप के ताले भी तोड़े गए है। एक साथ आधा दर्जन दुकानों पर चोरी की वारदात होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया व सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है

आंदोलन की चेतावनी

इस दौरान स्थानीय श्री आनंद परिवार सेवा समिति के पदाधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर पीड़ित दुकानदारों से बातचीत करके पूरी जानकारी प्राप्त की और चोरों की कारस्तानी को प्रत्यक्षतः देखा। समिति के कार्यालय सचिव आरके सुरपालिया ने बताया कि शहर में चैपट होती सुरक्षा व्यवस्था चिंताजनक है। शीघ्र ही श्री आनंद परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष मनजीत पाल सांवराद के नेतृत्व में इस स्थिति को लेकर सर्व समाज व दुकानदारों को साथ लेकर उच्चाधिकारियों के नाम से ज्ञापन दिया जाएगा। चोरों के पकड़े जाने और चोरी का पूरा माल बरामद किए जाने की मांग की जाएगी। अगर इसमें पुलिस नाकाम रहती है और चोरी की घटनाएं नहीं थमती है, तो सर्व समाज को साथ लेकर जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

कॉलेज के प्रिंसिपल पर लगे 50 से अधिक छात्राओं के साथ यौन शोषण का आरोप, वीडियो वायरल करने की देता था धमकियां, वाशरूम में लगवाए कैमरे, छात्राओं के बयानों के बाद प्रिंसिपल सैयद मशकूर अली गिरफ्तार, जेल भेजा

दूध लेने आई महिला को दूधवाला और उसके साथियों ने कैम्पर वाहन से उठाया, पीड़िता के साथ ज्ञापन देने पहुंचे लोग, आंदोलन की चेतावनी, सात जने थे अपहरण के मुलजिम, लेगए प्रयागराज व बैंगलोर, सामुहिक अपराध के आरोप की रिपोर्ट के बावजूद डेढ़ माह बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं, आरोपी दे रहे हैं धमकियां

Advertisements
Advertisements
Advertisements
21:20