झरड़िया में गाड़ी रोक 4 लुटेरों द्वारा ज्वैलर्स के साथ की गई लूट का खुलासा करने को लेकर ज्ञापन सौंपे
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। विगत 23 जनवरी को तहसील के ग्राम झरड़िया के बस स्टेंड के पास गाड़ी रूकवा कर 4 लुटेरों द्वारा सुजानगढ निवासी अशोक कुमार पुत्र नन्दकिशोर सोनी से 10 किलो चांदी के गहने, 100 ग्राम सोने के गहने और 20 हजार नगदी व मोबाइल लूट कर ले जाने के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर श्री मैढ स्वर्णकार समाज समिति सुजानगढ के तत्वावधान में हमपेशा लोगों ने गुरूवार को लाडनूं में उपखंड अधिकारी एवं थानाधिकारी को मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक के नाम के ज्ञापन सौंप कर वारदात के 9 दिनों बाद भी कोई पता नही लग पाने पर नाराजगी जताते हुए अगले 4 दिनों में मामले का खुलासा करने की मांग की है तथा चेतावनी दी है कि अन्यथा स्वर्णकार समाज धरना-प्रदर्शन करेगा। मामले की रिपोर्ट लाडनूं पुलिस थाने में दर्ज है। ये ज्ञापन स्वणर््कार समाज सुजानगढ के अध्यक्ष अरविंद कड़ेल नेतृत्व में सचिव प्रकाश मायछ, सुजला सरार्फा एसोसिएशन के अध्यक्ष सहदेव कड़ेल, कोषाध्यक्ष केसर देव धूपड़, बलराम, पीड़ित अशोक सोनी, अजय सोनी, नंदकिशोर सोनी, विनोद सोनी, अमर चन्द भामा, संदीप सोनी, अमित सोनी, ओमप्रकाश सोनी, लाडनंू स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मुरलीधर कड़ेल, गोपाल सोनी, सुनील सोनी, धर्मेंद्र सोनी, दीपक सोनी, रामकिशन सोनी, मुकेश धूपड़, वैभव सोनी, मनीष सोनी आदि शामिल थे।
