रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए लाडनूं में साढ़े 7 घंटे लगातार बिजली बंद रहेगी
लाडनूं (kalamkala.in)। इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन के लिए पटरियों पर से गुजारी गई विद्युत लाईनों को अबाधित विद्युत सप्लाई के लिए तहसील के सांवराद रेलवे स्टेशन के पास एक विााल जीएसएस स्थापित किया जा रहा है। जीएसएस का काम लगभग पूरा हो चुका है। इस 132 केवी जीएसएस को इलेक्ट्रिफाइड करने के लिए राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम पूरा सहयोग प्रदान कर रहा है। विद्युत प्रसारण निगम की सूचनाओं के अनुसार लाडनूं शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार 3 फरवरी को इसके लिए लाडनूं सहित विभिन्न गांवों की बिजली आपूर्ति बंद रखी जएगी। क्षेत्र में शनिवार को साढे सात घंटे बिजली कटौती रहेगी। इस दौरान 132 केवी लाइन पर इलेक्ट्रिशियन से जुड़ा काम किया जाएगा और लाडनूं के अलावा कई फीडर की सप्लाई ठप्प रहेगी। डिस्कॉम सहायक अभियंता राकेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को 132 केवी लाडनूं जीएसएस पर रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन लाइन का काम किया जाएगा, जिसके चलते शनिवार को सुबह 9 से शाम 4.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। इस दौरान लाडनूं शहर, मंगलपुरा, मालासी, गोरेड़ी, मगरा बास पंप हाउस, जलदाय विभाग, बाकलिया, निम्बी जोधा, ओडिंट, सुनारी, गेनाना पंप हाउस, रताऊ, सिलनवाद, बल्दू, भरनावा में बिजली बंद रहेगी।
