लाडनूं के खामियाद में अपहरण व हत्या के दो आरोपियों को पकड़ा,
पुलिस ने आंध्रप्रदेश तक मुलजिमानों का पीछा कर धर-दबोचा
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के ग्राम खामियाद में एक युवक का अपहरण कर हत्या करके लाश फेंक देने के प्रकरण में स्थानीय पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों पुनाराम बावरी व दुदाराम बावरी ने गत 18 फरवरी की रात्रि में खामियाद सरहद से प्रेमाराम नामक एक व्यक्ति का अपहरण उसकी रहवासीय ढाणी से किया और उसकी हत्या कर दी। इस हत्या के आरोपियों का पुलिस ने पता लगा कर उन्हें आन्ध्रप्रदेश से आते समय पकड़ा और पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
इस प्रकार हुई थी अपहरण कर हत्या की वारदात
वारदात के अनुसार मृतक के भाई किशोर बावरी पुत्र अमराराम निवासी खामियाद ने 19 फरवरी को पुलिस को एक रिपोर्ट देकर बताया कि उसे रात को करीब 10.30 बजे बुधाराम पुत्र तिलोका राम ने उसके घर आकर बताया कि उसके भाई प्रेमाराम को कुछ लोग घर से उठाकर केम्पर गाड़ी में डाल कर ले गये हैं। बुधाराम के बताने पर वह अपने भाई की ढाणी आया तो वहां थोडी ही देर में एक गाडी आई तथा उसे देख वापस घुमी तथा आगे जाकर स्कूल के सामने रूकी और कुछ नीचे पटक कर चली गई। जब स्कूल के सामने जाकर देखा तो वहां उसका भाई प्रेमाराम मृत अवस्था पड़ा मिला। उसके शरीर पर कोई कपड़ा तक नहीं था तथा हाथ-पैर भी तोड़े हुए थे। दो दिन पहले उसकी मां को मृतक प्रेमाराम के साले तेजाराम ने विदेश से फोन पर धमकी दी थी कि वह अपने बेटे का मुंह दो दिन और देख ले, दो दिन के अन्दर उसके बेटे प्रेमाराम को जान से मार देंगे। इस कारण उसे संदेह है कि मृतक प्रेमाराम के साले तेजाराम
पुत्र हड़मान राम, सास पुसादेवी पत्नी हड़मान राम, पत्नी सन्तोष देवी पत्नी प्रेमाराम निवासी रताऊ व सोमा देवी पत्नी बुधाराम निवासी खामियाद ने उसके भाई की सुपारी देकर उसे मरवा दिया।
इस प्रकार किया पुलिस ने प्रकरण का अनुसंधान
इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा नं. 56/2024 अन्तर्गत धारा- 302 भादस में दर्ज कर जांच शुरू की। इस प्रकरण में वृताधिकारी राजेन्द्र बुरड़क के निकटतम सुपरविजन में लाडनूं थानाधिकारी सीआई महिराम विश्नोई के नेतृत्व में खींवसर थानाधिकारी मुकेशकुमार वर्मा, लाडनूं के उपनिरीक्षक नारायणसिह, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र गिला, हेड कांस्टेबल गजेन्द्रसिंह, साईबर सैल प्रभारी एचसी प्रेमप्रकाश, कांस्टेबल सुरेन्द्रसिंह, कमलेश कुमार, बबलेश, सुखाराम, ओमप्रकाश, रामचन्द्र व ताराचन्द की टीम का गठन कर सूचनाएं संकलित की गई तथा तकनीकी विश्लेष्ण के माध्यम से आरोपियों की पहचान की गई। इन आरोपियों पुनाराम पुत्र झूमरराम, जाति बावरी एवं दुदाराम पुत्र रामूराम बावरी दोनों निवासी ईग्यार पुलिस थाना कुचेरा को पुलिस ने आन्ध्रपदेश तक पीछा करते हुए पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
