लाडनूं में होली गाकर किया लोगों को मतदान के लिए जागरूक,
हस्ताक्षर अभियान चला कर दिलाया मतदान का संकल्प
लाडनूं (kalamkala.in)। लोकसभा चुनावों को देखते हुए लाडनूं में बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान एवं फाल्गुन गीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अशोक स्तम्भ प्याऊ पर आने-जाने वाले लोगों से मतदान के सम्बन्ध में हस्ताक्षर करवाए गए। इस अवसर को मनोरंजक बनाने और मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए गणेश वर्मा एंड पार्टी ने चंग के साथ गीत गाकर मतदान की अलख जगाई। पहला राहूगेट के बाहर अशोक स्तम्भ के अलावा गांधी चौक सब्जी मंडी में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार मेघवाल, वृताधिकारी विक्की नागपाल, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा, पार्षद मन्सब खान, नगर पालिका के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश पारीक, राजस्व निरीक्षक पूनमचंद सेन, कनिष्ठ अभियंता दीपक मीना, कनिष्ठ लेखाकार राजेंद्र सिंह पवार, वरिष्ठ सहायक विशाल माथुर, रविंद्र सिंह कनिष्ठ सहायक अरविंद धवल, वेद प्रकाश गुर्जर, हिमालय आदि मौजूद रहे।
