लाडनूं के गांधी चौक से सट्टा की खाईवाली करते एक जने को पकड़ कर जुआ राशि, पर्ची जब्त की
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस ने गांधी चौक में दबिश देकर जुआ-सट्टा की खाईवाली करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा है और उसके कब्जे से जुआ सामग्री के रूप में एक अंक लिखी पर्ची, पेन व जुआ राशि के 740 रुपए नगद प्राप्त किए। पकड़े गए मुलजिम शिव कुमार (30) पुत्र अशोक कुमार धोबी निवासी पुरानी बड़ी जैन स्कूल वार्ड नं. 16 लाडनूं के विरुद्ध पुलिस ने धारा 13 आरपीजीओ के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। 24 मार्च को हेड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह अपने साथ कांस्टेबल पन्नाराम व आशीष कुमार को लेकर मय वाहन, लैपटोप, प्रिन्टर व अनुसंधान बॉक्स सहित लोकल एक्ट एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के लिए गश्त पर निकले। उन्हें गांधी चौक में पर्ची पर नम्बर लिख एवं पैसे लेकर कर सट्टे की खाईवाली करने वाले व्यक्ति की जानकारी मिली। इस पर गांधी चौक पहुंचने पर पुलिस को गांधी चौक के बाहर मुख्य सड़क पर एक दीवार के पास खड़े होकर पर्ची पर अंक लिखते-लिखवाते व्यक्ति शिव कुमार धोबी नजर आया। पुलिस को देख कर उसने भागने की कोशिश की, तो पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ा और उसके कब्जे से जुआ सामग्री बरामद की। मुल्जिम शिव कुमार की जमानत मौके पर मुकेश कुमार पुत्र पूनमचन्द खटेड़ निवासी राहूगेट रामद्धारा के पास लाडनूं ने ली। जमानत व मुचलके पर उसे रिहा किया गया।
