दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष शोध संगोष्ठी का आयोजन 25 व 26 मई को जसवंतगढ़ में,
आम आदमी के लिए नि: शुल्क ज्योतिष परामर्श 25 मई को
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। सेठ श्री सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जसवंतगढ़ में दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष शोध संगोष्ठी का आयोजन 25 व 26 मई को किया जाएगा। इस शोध संगोष्ठी में देश के जाने-माने ज्योतिषी भाग लेंगे। संगोष्ठी का उद्घाटन 25 मई को दंडी स्वामी जोगेंद्र आश्रम राजलदेसर के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य विभिन्न प्रकार के पंचांगों में समानता को प्रकट करना है। राष्ट्रीय ज्योतिष शोध संगोष्ठी में विभिन्न प्रकार के पंचांग निर्माताओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मतमतांतरों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
सभी जन ले सकेंगे नि: शुल्क ज्योतिष परामर्श का लाभ
ज्योतिष धर्म सभा के संयोजक राज ज्योतिषी पं. अभिषेक जोशी ने बताया कि 25 मई को अपराह्न 3 बजे से नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श सेवा आम लोगों के लिए सुलभ रहेगी। नि:शुल्क परामर्श का लाभ सभी व्यक्ति ले सकते हैं। आयोजक महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. हेमंत कृष्ण मिश्रा ने बताया कि आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शोध संगोष्ठी का प्रारम्भ 25 मई को किया जाएगा और 26 मई को समापन किया जाएगा।
