दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष शोध संगोष्ठी का आयोजन 25 व 26 मई को जसवंतगढ़ में, आम आदमी के लिए नि: शुल्क ज्योतिष परामर्श 25 मई को

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष शोध संगोष्ठी का आयोजन 25 व 26 मई को जसवंतगढ़ में,

आम आदमी के लिए नि: शुल्क ज्योतिष परामर्श 25 मई को

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। सेठ श्री सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जसवंतगढ़ में दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष शोध संगोष्ठी का आयोजन 25 व 26 मई को किया जाएगा। इस शोध संगोष्ठी में देश के जाने-माने ज्योतिषी भाग लेंगे। संगोष्ठी का उद्घाटन 25 मई को दंडी स्वामी जोगेंद्र आश्रम राजलदेसर के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य विभिन्न प्रकार के पंचांगों में समानता को प्रकट करना है। राष्ट्रीय ज्योतिष शोध संगोष्ठी में विभिन्न प्रकार के पंचांग निर्माताओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मतमतांतरों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

सभी जन ले सकेंगे नि: शुल्क ज्योतिष परामर्श का लाभ

ज्योतिष धर्म सभा के संयोजक राज ज्योतिषी पं. अभिषेक जोशी ने बताया कि 25 मई को अपराह्न 3 बजे से नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श सेवा आम लोगों के लिए सुलभ रहेगी। नि:शुल्क परामर्श का लाभ सभी व्यक्ति ले सकते हैं। आयोजक महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. हेमंत कृष्ण मिश्रा ने बताया कि आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शोध संगोष्ठी का प्रारम्भ 25 मई को किया जाएगा और 26 मई को समापन किया जाएगा।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements