लाडनूं रेलवे स्टेशन से महिला यात्री से छीना-झपटी कर भाग रहे चोर को लोगों ने दबोचा,
जीआरपी कर रही है पूछताछ, डीडवाना ले जाया गया है चोर को
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। यहां रेलयात्रियों से नकबजनी करके भाग रहे एक व्यक्ति को लोगों ने पीछा करके पकड़ लिया और उसे जीआरपी डीडवाना के सुपुर्द किया गया है। हुआ यों कि रविवार को सुबह एक महिला अपनी बेटी के साथ लाडनूं से ट्रेन में चढ़ रही थी। उसकी करीब 10 वर्षीया बेटी के पास थैले में मोबाइल था। अचानक इस नकबजन ने उसका मोबाईल छीन लिया और वहां से पीछे की दीवार फांद कर भाग खड़ा हुआ। उसे भागते देख कर लोगों तत्काल उसका पीछा किया। आखिर उसे धर दबोचा और उससे मोबाइल वापस लेकर महिला को लौटा दिया गया। उस महिला ने किसी भी झंझट में फंसने के डर से वारदात की कोई रिपोर्ट नहीं की और ट्रेन में चूरू होकर भादरा के लिए रवाना हो गई। वह लाडनूं में बड़ा बास रहने वाली अपनी बहिन से मिलने आई थी और वापस जा रही थी। उस चोर को पकड़ने के बाद रेलवे अधिकारियों के सुपुर्द किया गया, जिन्होंने जीआरपी डीडवाना को बुला कर उन्हें सौंप दिया। जीआरपी उसे डीडवाना ले गई है। यह चोर जयपुर की तरफ रहने वाला है। रेलवे पुलिस उसकी पहचान, सम्पर्क और गिरोह आदि की जानकारी पूछताछ द्वारा कर रही है।
