जिला प्रभारी सचिव व कलेक्टर द्वारा जन सुनवाई में बिजली-पानी को लेकर लोगों में रहा आक्रोश,
निम्बी जोधां में आयोजित रात्रि चौपाल में 40 प्रकरण हुए दर्ज
लाडनूं (kalamkala.in)। जिला प्रभारी सचिव कन्हैयालाल स्वामी व कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने निम्बीजोधां में मंगलवार को रात्रि चौपाल में जन सुनवाई करते हुए आमजन की समस्याएं सुनीं। चौपाल में 40 प्रकरण सामने आए, जिनमें बिजली व पानी की समस्याएं सबसे अधिक थी। इस दौरान विद्युत वितरण निगम के प्रति लोगों में गुस्सा देखने को मिला। अघोषित बिजली कटौती, झूलते तारों आदि के साथ निगम के कनिष्ठ अभियंता जगन्नाथ खिलेरी की कार्यशैली को लचर बताते हुए ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि निगम के अधिकारी बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं करते हैं। इस कारण आमजन बेहद परेशान और दु:खी हो चुके है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अधिकारी उनका फोन तक नहीं उठाते। सुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर असावा ने आम जन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में अलग-अलग जगह पर हो रही पेयजल समस्या के बारे में भी प्रभारी सचिव व कलेक्टर को अवगत करवाया गया। साथ ही फसल बीमा का क्लेम, नेशनल हाईवे पर बंद बड़ी लाइटों सहित अलग-अलग विभागों के 40 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। इनमें जनसुनवाई में हरिराम खीचड़, मनोहर भाकर, पंचायत समिति सदस्य श्रीराम खीचड़, बंकटलाल शर्मा, गौरीशंकर अटल, अर्जुन सिंह, संपत सोनी, जगदीश स्वामी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने गांव से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग रखी। जिला कलेक्टर ने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों से ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द ही निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। चौपाल में निम्बी जोधां के वार्ड नं 2 में नाले का ढलाव सही नहीं होने के कारण रास्ते में पानी भरा रहने और इस कारण हो रही समस्या के लिए वार्डवासियों ने काफी आक्रोश व्यक्त किया। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के लिए कहा। इस मौके पर उपखंड अधिकारी मिथिलेश कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिला प्रभारी केएल स्वामी ने रात्रि चौपाल के बाद रात्रि विश्राम जैन विश्व भारती में किया।