लाडनूं के शहरिया बास में घर में घुस कर चोरों ने किया लाखों के गहनों व नकदी पर हाथ साफ, घर के पीछे की खिड़की तोड़ घुसे चोरों ने सोए परिवार के कमरे को तालाबंद किया और आराम से की चोरी

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं के शहरिया बास में घर में घुस कर चोरों ने किया लाखों के गहनों व नकदी पर हाथ साफ,

घर के पीछे की खिड़की तोड़ घुसे चोरों ने सोए परिवार के कमरे को तालाबंद किया और आराम से की चोरी

लाडनूं (kalamkala.in)। यहां शहरिया बास में एक मकान में खिड़की तोड़ कर घुसे चोरों ने सो रहे परिवार को कमरे में बंद कर दिया और अन्य कमरे में आलमारी व संदूक के ताले तोड़ कर लाखों के जेवर व नकद राशि चुरा ली। इस बारे में इमरान खां (35) पुत्र सलेमान खां कायमखानी, निवासी शहरिया बास लाडनूं ने पुलिस को रिपोर्ट देकर इस चोरी की वारदात की एफआईआर दर्ज करवाई है। इस रिपोर्ट के अनुसार उसके भाई युनूस खां पुत्र सलेमान खां के घर में 13 जून को युनूस की पत्नी व उसके बच्चे एक कमरे में सो रहे थे। रात्रि करीब 2 बजे अज्ञात चोर घर के पीछे खिडकी को तोड़कर घर में घुसे और युनूस की पत्नी व बच्चों को कमरे में बंद करके अन्य कमरे में आलमारी व एक सन्दूक के तालों को तोड़कर 3 भरी सोने का सूत, 1 भरी सोने का सूत, सोने के कानों के टोपस व 50 हजार रूपए नगदी चुराकर ले गये।
तड़के करीब 3 बजे युनूस की पत्नी जरीना उठी, तो उसके कमरे को बाहर से लॉक किया हुआ था, तो उसने फोन करके बताया कि उनके कमरे को किसी ने बाहर से लॉक कर दिया है। जब आकर उनके कमरे का लॉक खोला ओर घर को देखा तो अन्य कमरों के ताले टूटे हुये थे, सामान व कपड़े बिखरे थे तथा आलमारी व सन्दूक के ताले भी टूटे हुये थे, उनका सामान भी बिखरा हुआ था। देखने पर पता चला कि तीन भरी सोने का सूत व एक भरी सोने का सूत, व सोने के कानों के टोपस व 50 हजार रूपये नगदी नहीं मिले। घर के पीछे की खिड़की टूटी हुई थी। जो अज्ञात चोरांे ने घर की पीछे की खिड़की तोड़कर घर में घुसकर चोरी की है। पुलिस ने इस रिपोर्ट को धारा 457, 380 भा.द.स. के तहत दर्ज करके जांच शुरू की है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राज. धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने उकेरी लाडनूं-डीडवाना की ऐतिहासिक-पौराणिक पृष्ठभूमि, सेठ रंगनाथ बाँगड़ स्मृति अखिल राजस्थान अन्तरमहाविद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
17:04