लाडनूं के डम्पिंग यार्ड की बदहालात को लेकर लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर सुधार की मांग उठाई, यार्ड की गंदगी एक किमी तक फैली, घरों उड़ कर पहुंच रहा है कचरा और गंदी धूल

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं के डम्पिंग यार्ड की बदहालात को लेकर लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर सुधार की मांग उठाई,

यार्ड की गंदगी एक किमी तक फैली, घरों उड़ कर पहुंच रहा है कचरा और गंदी धूल

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। यहां शहर भर का कचरा डालने के लिए बनाए गए डम्पिंग यार्ड को लेकर नागरिक गण खासे परेशान हैं। गुरूवार को पार्षदों व नागरिकों ने जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा को ज्ञापन सौंपा और लाडनू के डंपिंग यार्ड की भयानक अव्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्ष को गत एक वर्ष से बार-बार डंपिंग यार्ड की समस्याओं के बारे में लिखित रूप से अवगत कराए जाने के बावजूद समस्याएं दिनों-दिन गंभीर होती जा रही है। 18 दिसम्बर 2023 को अधिशासी अधिकारी एवं गत 14 मार्च को जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी को भी डंपिंग यार्ड की इस समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। अधिकारी सिर्फ आश्वासन देने का काम करते हैं और कुछ नहीं करते। अब डंपिंग यार्ड की गंदगी एक किलोमीटर की परिधि में फैल चुकी है। यह गंदगी उड़-उड़ कर लोगों के घरों में जा रही है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इस प्रकार नगरपालिका द्वारा ‘स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत’ अभियान का निरंतर मजाक बनाया जा रहा है।

स्थिति में सुधार के लिए ये कदम उठाने जरूरी

ज्ञापन में मांग की गई है कि डंपिंग यार्ड की दीवार के बाहर सफाई कर्मियों द्वारा लगाए गए कचरे के ढेर तत्काल हटवाए जाएं। डंपिंग यार्ड के भीतर लगे हुए कचरे के ऊंचे,-ऊंचे ढेर को जेसीबी द्वारा खान की गहराई में धकेला जाए।डंपिंग यार्ड में जाने हेतु जो सीमेंट की सड़क नगर पालिका द्वारा बनवाई गई थी, उसे आटो टीपर टेंपो चालकों ने कचरा डालकर इसे पूर्णतया अवरुद्ध कर दिया है। इस सड़क को खाली करवा कर अंदर जाने का रास्ता सही बनाया जाए। डम्पिंग यार्ड में मृत पशुओं को लाकर डालने पर पाबंदी लगाई जाए। ज्ञापन में कलेक्टर से एक बार स्वयं आकर इस समस्या को देखकर उचित कार्यवाही करने की मांग भी की गई। ज्ञापन देने वालों में वार्ड सं. 29 की पार्षद सुमन देवी, वार्ड सं. 27 के पार्षद यशपाल आर्य तथा रविन्द्र सिंह आर्य, सुखवीर आर्य, बालचन्द यादव, सुभाष जाट, प्रेमप्रकाश आर्य, मनीष चौधरी, मुन्नी देवी, गणेश राम, दीनदयाल गौड़, ईश्वर राम पांडर, नरपतसिंह भाटी, बनवारी लाल, यशकरण, संजीव आर्य आदि शामिल थे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

कॉलेज के प्रिंसिपल पर लगे 50 से अधिक छात्राओं के साथ यौन शोषण का आरोप, वीडियो वायरल करने की देता था धमकियां, वाशरूम में लगवाए कैमरे, छात्राओं के बयानों के बाद प्रिंसिपल सैयद मशकूर अली गिरफ्तार, जेल भेजा

दूध लेने आई महिला को दूधवाला और उसके साथियों ने कैम्पर वाहन से उठाया, पीड़िता के साथ ज्ञापन देने पहुंचे लोग, आंदोलन की चेतावनी, सात जने थे अपहरण के मुलजिम, लेगए प्रयागराज व बैंगलोर, सामुहिक अपराध के आरोप की रिपोर्ट के बावजूद डेढ़ माह बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं, आरोपी दे रहे हैं धमकियां

Advertisements
Advertisements
Advertisements
21:20