श्री गंगा माता मंदिर जसवंतगढ़ में भव्य समारोह पूर्वक हुई प्राण-प्रतिष्ठा, शोभायात्रा निकाली

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

श्री गंगा माता मंदिर जसवंतगढ़ में भव्य समारोह पूर्वक हुई प्राण-प्रतिष्ठा, शोभायात्रा निकाली

लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती जसवंतगढ़ ग्राम के पूर्व में स्थित श्री गंगा माता मंदिर में पूजा-अर्चना, भजन-संध्या व कलश यात्रा सहित शोभायात्रा और समारोह व महाप्रसाद के साथ पूर्ण विधि-विधान से प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। रैगर समाज के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संतश्री शिवराम महाराज थे तथा विशिष्ट अतिथि संतश्री खेताराम व विधायक मुकेश कुमार भाकर रहे। क्षेत्र के सरपंच, पंचायत समिति सदस्य तथा सर्व समाज के लोगों के साथ रैगर समाज, मेघवाल, हरिजन व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी समारोह में शिरकत कर भारतीय भ्रातृत्व भाव और आपसी मेलजोल को बढ़ावा देने का माहौल को साकार किया। समारोह में शिक्षाविद् छगन लाल गर्वा, सीता राम रैगर व यज्ञदत्त दायमा, अंजनी कुमार सायस्वत, जगदीश प्रसाद घिंटाला, कन्हैया लाल प्रजापत आदि प्रमुख लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होकर शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में शामिल हुए लेखक-विचारक जगदीश प्रसाद घिंटाला ने बताया कि जसवंतगढ़ में रैगर समाज सहित तमाम खेती-किसानी, मजदूरी व साधारण तरीके से जीवन यापन करने वाले लोगों में शिक्षा, रोजगार तथा राजनीतिक सहित तमाम तरह की सूझबूझ के कारण विकासोन्मुखी अनुसूचित जाति के लोगों के इस धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने से सभी ने सुकून प्राप्त किया। तमाम व्यवस्थाओं के लिए जसवंतगढ़ के रैगर समाज की मेहनत की सबने प्रशंसा की।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

कॉलेज के प्रिंसिपल पर लगे 50 से अधिक छात्राओं के साथ यौन शोषण का आरोप, वीडियो वायरल करने की देता था धमकियां, वाशरूम में लगवाए कैमरे, छात्राओं के बयानों के बाद प्रिंसिपल सैयद मशकूर अली गिरफ्तार, जेल भेजा

दूध लेने आई महिला को दूधवाला और उसके साथियों ने कैम्पर वाहन से उठाया, पीड़िता के साथ ज्ञापन देने पहुंचे लोग, आंदोलन की चेतावनी, सात जने थे अपहरण के मुलजिम, लेगए प्रयागराज व बैंगलोर, सामुहिक अपराध के आरोप की रिपोर्ट के बावजूद डेढ़ माह बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं, आरोपी दे रहे हैं धमकियां

Advertisements
Advertisements
Advertisements
21:08