प्रबोधक के हेड कांस्टेबल बनने पर विद्यालय को भेंट किया पोर्टेबल स्पीकर सिस्टम
लाडनूं (kalamkala.in)। हर खुशी के मौके पर सर्व हितकारी कार्य करने की भावना अभिनंदनीय होती है। ऐसा ही अभिनंदन यहां मीठड़ी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक प्रबोधक के हेड कांस्टेबल के लिए चयन होने पर विद्यालय को पोर्टेबल एवं वायरलैस साउंड सिस्टम भेंट करने पर विद्यालय परिवार द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। इस साउंड सिस्टम का उपयोग विद्यालय में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य विभागीय कार्यक्रमों के आयोजनों में किया जा सकेगा। डोबरा प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत प्रबोधक झब्बर सिंह के पुत्र प्रदीप सिंह का बीएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल पद पर चयनित होने व प्रबोधक संतोष कुमारी ने संयुक्त रूप से विद्यालय में यह वायरलेस साउंड सिस्टम भेंट किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश नारवाल द्वारा उनका माला व साफा पहनाकर से अभिनंदन किया व स्टाफ साथियों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य भींवाराम थालोड़, व्याख्याता चन्द्राराम मेहरा, राजूलाल स्वामी, मोहन जाखड़, परमेश्वर लाल, रमेश जांगिड़, रामनिवास मेहरा, ओमप्रकाश मीणा, नाथू सिंह, बिजेन्द्र महला, अभिषेक शर्मा, राहुल खंडेलवाल, पूजा चौधरी, विनीता रुहेला, जगजीवन राम, मुकेश सोखल, नाथुराम सैन उपस्थित रहे।
