पीएम सूर्या योजना में केम्प लगाकर प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किया जाए, सौभाग्य योजना में 406 कनेक्शन शीघ्र जारी हों,
जिला कलक्टर ने बैठक लेकर दिए निर्देश
डीडवाना (kalamkala.in)। जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर बाल मुकुंद असावा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समय पर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला कलक्टर द्वारा उपस्थित विभागाध्यक्षों के कार्यालय में चलाई जा रही ई-फाइलों की संख्या की समीक्षा की गई एवं ई-फाइलों को कम से कम समय में डिस्पोजल करने हेतु निर्देशित किया गया।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में की गई बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए कलक्टर द्वारा विभागाध्यक्षों को भूमि आवंटन संबंधी कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करवाने एवं त्वरित क्रियांविति बाबत निर्देश प्रदान किए गए।
पी.एम. सूर्या घर योजना में केम्प लगाकर प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कर पात्र लाभार्थियों को लाभ पंहुचाने हेतु निर्देशित किया गया।
सौभाग्य योजना के तहत लंबित 406 आवेदनों का शीघ्र कनेक्शन जारी किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर व विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
