अब नहीं होगा लाडनूं के बस स्टेंड पर बरसाती पानी का भराव, नगर पालिका ने बोरवैल के लिए स्वीकृत किए 5 लाख रुपए

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

अब नहीं होगा लाडनूं के बस स्टेंड पर बरसाती पानी का भराव,

नगर पालिका ने बोरवैल के लिए स्वीकृत किए 5 लाख रुपए

लाडनूं (kalamkala.in)। शहर की सबसे बड़ी समस्या बस स्टेंड पर पानी के भराव और सुखदेव आश्रम जैन मंदिर का पूरा रास्ता बंद हो जाने, आटो चालकों, व्यवसायियों, यात्रियों आदि के लिए कई-कई दिनों तक समस्या का बने रहना और आवागमन तक बंद रहने की समस्या को लेकर पार्षद सुमित्रा आर्य ने हमेशा से अथक प्रयास किया है। उन्होंने इसके हल के लिए उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार तक से गुहार लगाई। आखिर नगर पालिका से उन्होंने इस समस्या के हल के लिए बोरवैल बनवाने की मंजूरी करवाई है। इससे यहां पानी के भराव की समस्या का समाधान हो सकेगा और यहां आने वाला बरसात का पानी बोरवैल में समा जाने से बस स्टेंड इस समस्या से मुक्त रह सकेगा। पार्षद सुमित्रा आर्य ने बताया कि नगर पालिका ने इस कार्य के लिए 5 लाख रुपयों की स्वीकृति प्रदान की है। शीघ्र ही इस कार्य को शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बोरवैल के बन जाने से यहां लाडनूं का सबसे बड़ा दर्शनीय स्थल सुखदेव आश्रम जैन मंदिर सुरक्षित रह सकेगा। साथ ही यहां की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व की प्राचीन बीसथम्भा छत्रियों को भी कोई आंच नहीं आएगी। बस स्टेंड से सभी का आवागमन सुगम हो जाएगा तथा जैन मंदिर और प्राचीन नृसिंह मंदिर व हनुमान मंदिर के लिए भी महिलाएं व श्रद्धालु जन आसानी से आवागमन कर पाएंगे। आर्य ने बताया कि उन्होंने नगरपालिका से हाल ही में करीब 13 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण सुखदेव आश्रम के उत्तरी और बनवाई, जिससे मालियों के बास की सुरक्षा हुई, भारी बारिश के बावजूद आवागमन सुगम हुआ तथा सुखदेव आश्रम जैन मंदिर के लिए भी संरक्षण हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष रावत खां ने बताया कि नगर पालिका शहर में सुविधाओं के विस्तार और समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार सजग होकर काम कर रही है। बस स्टेंड की समस्या बहुत बड़ी थी। इसके निराकरण के लिए सुमित्रा आर्य पार्षद ने प्रयास किए, जिस पर पालिका ने तत्काल कदम उठाते हुए बोरवैल के लिए 5 लाख की मंजूरी दी है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

कॉलेज के प्रिंसिपल पर लगे 50 से अधिक छात्राओं के साथ यौन शोषण का आरोप, वीडियो वायरल करने की देता था धमकियां, वाशरूम में लगवाए कैमरे, छात्राओं के बयानों के बाद प्रिंसिपल सैयद मशकूर अली गिरफ्तार, जेल भेजा

दूध लेने आई महिला को दूधवाला और उसके साथियों ने कैम्पर वाहन से उठाया, पीड़िता के साथ ज्ञापन देने पहुंचे लोग, आंदोलन की चेतावनी, सात जने थे अपहरण के मुलजिम, लेगए प्रयागराज व बैंगलोर, सामुहिक अपराध के आरोप की रिपोर्ट के बावजूद डेढ़ माह बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं, आरोपी दे रहे हैं धमकियां

Advertisements
Advertisements
Advertisements
21:08