नर्सिंग अधीक्षक मानसिंह की सेवानिवृत्ति पर स्वागत-सम्मान समारोह से दी गई विदाई
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां लम्बे समय तक अपनी मेडिकल सेवाएं देने के बाद नर्सिंग अधीक्षक मानसिंह शेखावत की सेवानिवृत्ति पर यहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और शेखावत का सम्मान किया। राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डा. कमलेश कस्वा की अध्यक्षता में आयोजित इस सेवानिवृत्ति समारोह में राजकीय चिकित्सालय के सभी चिकित्सक, नर्सिंग कार्मिक एवं अन्य स्टाफ तथा शहर के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।पीएमओ डॉ. कमलेश कस्वा ने अध्यक्षता करते हुए नर्सिंग अधीक्षक मानसिंह शेखावत की सेवाओं की सराहना की और चिकित्सा व्यवसाय में जुड़ने को जनसेवा क्षेत्र का महत्वपूर्ण कदम बताया। शेखावत ने अपने सम्मान के लिए आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि व्यक्ति कहीं भी रह कर काम करें, उसमें अपनी पूरी मेहनत झोंक देनी चाहिए। मेहनत से ही व्यक्ति की पहचान बनती और वह सफलता के पथ पर बढ सकता है। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण के प्रति सचेत होने की आवश्यकता बताई तथा अपील की कि हर व्यक्ति को साल में एक बार अपने हाथ से एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। गौरतलब है कि मानसिंह शेखावत ने राजकीय चिकित्सालय, नेत्र चिकित्सालय आदि में अपनी सेवाएं प्रदान की, जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं। कार्यक्रम में राजकीय अस्पताल के डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने उनका माला व साफा पहना कर सम्मान किया। इस मौके पर डॉ. चैनाराम चौधरी, डा. जुगल किशोर, डा. सुरेश कुमावत, डा. जय सिंह चौधरी आदि उपस्थित रहे।
