डूब कर हुई दो बच्चों की मौत पर दिखाई संवेदनशीलता, पीड़ित परिवार से मिले मंजीतपाल सिंह,
पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग के रूप में नगद राशि की भेंट, हर संभव मदद का दिलाया परिवार को भरोसा
डीडवाना (kalamkala.in)। शहर के शीतल कुंड बालाजी मंदिर के सामने स्थित कच्ची बस्ती में 15 दिन पूर्व तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत के बाद पीड़ित परिवार के न्याय की मांग को लेकर प्रशासनिक खानापूर्तियों के बाद लाडनूं की श्री आनंद परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष मंजीत पाल सिंह सांवराद ने मदद की पहल की है। मंजीत पाल सिंह ने पीड़ित परिवार के पास पहुंच कर उनकी स्थिति की जानकारी लेने के साथ ही उन्हें तत्काल 51 हजार की सहायता देकर सम्बल प्रदान किया। मंजीत पाल सिंह ने इस परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने और उनकी बस्ती की दुरुस्ती के लिए प्रयास करने का भरोसा भी उन्हें दिलाया।
अस्पताल में धरना, नगर परिषद पर ताला, फिर भी मात्र खानापूर्ति
करीब 15 दिनों पहले तालाब में डूबने से एक साथ दो बच्चों की हुई मौत के दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों ने अपनी मांगों को लेकर अस्पताल में धरना भी दिया, लेकिन तब प्रशासन ने खानापूर्ति कर दी। कुछ दिन बाद परिजनों व मौहल्ले वासियों द्वारा नगर परिषद् के ताला लगाने की कार्रवाई भी अपनी मांगों को लेकर की गई। लेकिन, नगर परिषद ने भी अपनी खानापूर्ति कर दी। इसके बाद शनिवार को मंजीतपाल सिंह सांवराद अपने समर्थकों के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और श्री आनंद परिवार सेवा समिति के सहयोग से परिवार को 51000 रुपयों की नगद राशि सहयोग के रूप में प्रदान की।
कलेक्टर से करेंगे वार्ता, राज्य सरकार तक पहुंचाएंगे बात
मंजीतपाल सिंह नेइस अवसर पर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने गरीब परिवारों के लिए स्थाई आवास की मांग भी की। मंजीतपाल सिंह ने कहा है कि जिला कलेक्टर से इस सम्बंध में वार्ता की जाएगी और इन गरीब परिवारों की मांग को लेकर वे आगे राज्य सरकार तक भी उठाएंगे। जो भी मदद संभव होगी, वह उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार यहां जिस तरह से रहते हैं, कैसी भी आम व्यक्ति इस तरह से नहीं रह सकता है। कच्ची बस्ती के चारो तरफ फैली गंदगी को लेकर मंजीतपाल सिंह ने नाराजगी जताते हुए उनकी उचित मांगों को सरकार प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही और हर संभव मदद का भरोसा दिलवाया।
हमेशा खड़े हैं हर गरीब व मजबूर के साथ
आगे मंजीतपाल सिंह ने कहा कि श्री आनंद परिवार सेवा समिति हर गरीब मजबूर व्यक्ति के साथ में खड़ी है, उनकी आवाज बनकर उनके दु:खों में साथ खड़ी है और उनके हर सुख-दुःख में उनके साथ रहेगी। इस मौके पर पार्षद रघुनाथदास मोट, एडवोकेट सुनील शर्मा, प्रतापसिंह आजवा, भंवरसिंह फौजी, विजय भार्गव, रेखा राम जानू, आजादसिंह, आनंदसिंह, भेरूसिंह, पवन राव, ताराचंद भार्गव, रामस्वरूप आदि उनके साथ मौजूद रहे।
