सहकारिता, कृषि व उद्यानिकी विभाग सम्बंधी योजनाओं के रिव्यू के लिए बैठक आयोजित,
बजट घोषणा सम्बंधी योजनाओं को समय पर पूरा करने के दिए निर्देश
डीडवाना (kalamkala.in)। सहकारिता, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की विभागीय योजनाओं की रिव्यू बैठक जिला कलेक्टर पुखराज सैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर पुखराज सैन तीनों विभागों की योजनावार समीक्षा की तथा बजट घोषणा की सभी योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि कल्प वर्मा ने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की सभी योजनाओं की प्रगति का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया। सहकारिता विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार गंगाराम गोदारा ने सहकारिता विभाग की योजनाओं का प्रेजेन्टेशन दिया। जिला कलेक्टर ने सीवरेज ट्रीटमेंट पानी को किसानों को पहुंचाने के लिए सहायक अभियंता नगर निगम दिलीप सिंह को पानी की सप्लाई निरंतर रखने के लिए निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में कृषि विभाग से डॉ. पीडी चौधरी, रमेश बेनीवाल, दिलीप सिंह, अशफाक खान एवं फसल बीमा प्रतिनिधि इंद्र प्रताप उपस्थित रहे।
