नाबालिग लड़की का अपहरण कर नागौर, जोधपुर ले जाकर दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार
डीडवाना (kalamkala.in)। चितावा पुलिस थाने में पोक्सो एक्ट के एक प्रकरण में नाबालिग पीड़िता का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी कि गिरफ्तारी की गई है। एक महिला ने इस बारे में गत 2 नवम्बर को पुलिस थाना चितावा में रिपोर्ट दी कि वह और उसका पति गत 29 अक्टूबर को रिश्तेदारी में गए हुए थे। पीछे से घर पर रिश्तेदार की नाबालिग पुत्री को हेमन्त सैन नामक युवक अपहरण करके नागौर व जोधपुर ले गया तथा उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया। इस रिपोर्ट को पुलिस थाने में प्रकरण संख्या 168/2024 अन्तर्गत धारा 74, 64 (1)/62, 137 (2), 189 (2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। बाद पत्रावली के साक्ष्यों से जुर्म धारा 333, 64 (1) बीएनएस 7/8, 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर एक पुलिस टीम गठित की गई। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए फील्ड इंटेलिजेंस से टीम ने मुलजिम हेमन्त कुमार सैन (19) पुत्र राधेश्याम सैन जाति नाई निवासी हुडील को सरहद हुडील से पकड़ा। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम के सदस्यों में चितावा थानाधिकारी लीलाराम (उप निरीक्षक) एवं हेड कांस्टेबल टोडाराम, श्रीपाल व राकेश सामोता थे।
