नाबालिग लड़की का अपहरण कर नागौर, जोधपुर ले जाकर दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नाबालिग लड़की का अपहरण कर नागौर, जोधपुर ले जाकर दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार

डीडवाना (kalamkala.in)। चितावा पुलिस थाने में पोक्सो एक्ट के एक प्रकरण में नाबालिग पीड़िता का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी कि गिरफ्तारी की गई है। एक महिला ने इस बारे में गत 2 नवम्बर को पुलिस थाना चितावा में रिपोर्ट दी कि वह और उसका पति गत 29 अक्टूबर को रिश्तेदारी में गए हुए थे। पीछे से घर पर रिश्तेदार की नाबालिग पुत्री को हेमन्त सैन नामक युवक अपहरण करके नागौर व जोधपुर ले गया तथा उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया। इस रिपोर्ट को पुलिस थाने में प्रकरण संख्या 168/2024 अन्तर्गत धारा 74, 64 (1)/62, 137 (2), 189 (2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। बाद पत्रावली के साक्ष्यों से जुर्म धारा 333, 64 (1) बीएनएस 7/8, 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर एक पुलिस टीम गठित की गई। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए फील्ड इंटेलिजेंस से टीम ने मुलजिम हेमन्त कुमार सैन (19) पुत्र राधेश्याम सैन जाति नाई निवासी हुडील को सरहद हुडील से पकड़ा। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम के सदस्यों में चितावा थानाधिकारी लीलाराम (उप निरीक्षक) एवं हेड कांस्टेबल टोडाराम, श्रीपाल व राकेश सामोता थे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
09:43