लाडनूं में घुमन्तु जातियों के लोगों के आधार कार्ड, वोटर आईडी, जनाधार कार्ड, राशनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि के लिए शिविर आज से, स्टेडियम में लगने वाले शिविरों पर एसडीएम की रहेगी निगरानी

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में घुमन्तु जातियों के लोगों के आधार कार्ड, वोटर आईडी, जनाधार कार्ड, राशनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि के लिए शिविर आज से, स्टेडियम में लगने वाले शिविरों पर एसडीएम की रहेगी निगरानी

लाडनूं (kalamkala.in)। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार घुमन्तु समुदाय (विमुक्त, घुमन्तु, अर्द्ध घुमन्तु) के विकास हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र घुमन्तु जाति पहचान मूल निवास प्रमाण पत्र, राशनकार्ड इत्यादि जारी करने हेतु विमुक्त, घुमन्तु, अर्द्ध घुमन्तु सहायता शिविरों का आयोजन जिले हर में प्रत्येक नगर पालिका क्षेत्र में 27 नवम्बर से शुरू किया जा रहा है, जो से 15 दिसम्बर तक वार्ड स्तर पर आयोजित किये जा रहे हैं। लाडनूं के उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं। लाडनूं नगर पालिका क्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले ऐसे शिविरों के लिए शिविर प्रभारी एसडीएम मिथलेश कुमार स्वयं रहेंगे। एसडीएम ने इस बाबत लगने वाले शिविरों के लिए वार्डवार कार्यक्रम घोषित किया है। जिला कलेक्टर के पत्रांक संख्या 3287 दिनांक 22.11.2024 द्वारा जारी निर्देशों की पालना में घोषित कार्यक्रम के अनुसार नगरपालिका लाडनूं के शहरी क्षेत्र में विमुक्त, घुमन्तु, एवं घुमन्तु सहायता शिविर लगाने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए हैं। लाडनूं के सभी शिविर स्थानीय डा. गुहराय स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। पहला शिविर 27 नवम्बर को वार्ड सं. 1 से 3 तक के लिए लगाया जा रहा है। इसके बाद 28 नवम्बर को वार्ड संख्या 4 से 6, 29 नवम्बर को वार्ड संख्या 7 से 9 तक, 2 दिसम्बर को वार्ड संख्या 10 से 12 तक, 3 दिसम्बर को वार्ड संख्या 13 से 15 तक, 4 दिसम्बर को वार्ड संख्या 16 से 18 तक, 5 दिसम्बर को वार्ड संख्या 19 से 21 तक, 6 दिसम्बर को वार्ड संख्या 22 से 24 तक, 9 दिसम्बर को वार्ड संख्या 25 से 27 तक, 10 दिसम्बर को वार्ड संख्या 28 से 30 तक, 11 दिसम्बर को वार्ड संख्या 31 से 35 तक, 12 दिसम्बर को वार्ड संख्या 36 से 40 तक और 13 दिसम्बर को वार्ड संख्या 41 से 45 तक शिविर लगाए जाएंगे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

सफलता अंतिम पड़ाव नहीं, सतत प्रयास जारी रखें- सीआर चौधरी (अध्यक्ष किसान आयोग), राजस्थान दिवस महोत्सव पर ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन’ आयोजित, 155 युवाओं को दिए राजकीय सेवाओं में चयन के नियुक्ति पत्र

क्या प्रस्ताव भेजे ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के लिए- लाडनूं में 10 नई ग्राम पंचायतों के सृजन के प्रस्ताव राज्य सरकार के समक्ष विचाराधीन, 9 ग्राम पंचायतों की सीमाओं में कोई परिवर्तन नहीं और 9 गांवों को किया जाना है नगर पालिका में शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements
13:53