स्वच्छता, सिवरेज का महत्व आदि पर दिया विद्यार्थियों को संदेश

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

स्वच्छता, सिवरेज का महत्व आदि पर दिया विद्यार्थियों को संदेश

लाडनूं (kalamkala.in)। सीवरेज परियोजना के कार्य कर रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रुडीप) के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत अधीक्षण अभियंता नेमीचंद पंवार और अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश साहू के निर्देशानुसार व सहायक अभियन्ता रियाज अहमद के मार्गदर्शन में आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय लाडनूं के विद्यार्थियों को सीवरेज परियोजना के फायदे बताते हुए स्वच्छता की जानकारी दी गई। कैप रुडीप जयपुर के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि शौचालय, स्नानघर व रसोई का पानी सीधे नालियों में छोड़े जाने और बाद में रुकावट आने पर पानी सड़क पर ही फैलता है, जिससे जीवाणु पैदा होते हैं और बाद में बीमारियों का कारण बनते हैं। सीवरेज प्रणाली हानिकारक जीवाणुओं की उत्पत्ति रोकने में सहायक है, जिससे चिकित्सा पर भी व्यय कम होता है। सीवरेज प्रणाली जल-जनित से होने वाली बीमारियों से बचाव करती है। आपके घर के स्नानघर, रसोईघर व शौचालय को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। इसलिए सीवर लाइन बिछाने में सकारात्मक सहयोग देवें। उन्होंने सीवरेज के हर पहलु को समझाया। कैप जयपुर के सौरभ पाण्डे ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सीवरेज की कार्य प्रणाली को समझाया। साथ ही उपभोक्ता सेवा केंद्र का उपयोग भी बताया और उपचारित पानी के प्रयोग के बारे में विस्तार से समझाया। साथ ही शुद्ध जल और अशुद्ध जल के अन्तर को समझाया।प्रधानाचार्य रमेश चंद्र गौड़ ने कहा कि यह अभियान लोगों के बीच स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाता है। इसके तहत नागरिकों से अपने आस-पास की स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया जाता है। स्वच्छता का महत्व समझाते हुए कहा कि सिवरेज प्रणाली द्वारा गंदे पानी का निस्तारण शहर से बाहर ले जाकर किया जाता है और उपचारित पानी का भी पुनः उपयोग किया जाता है। इससे नगरपालिका को आय होगी, जो शहर के विकास में काम आएगी।
कार्यक्रम में कैप के असलम खान ने व्यक्तिगत स्वच्छता पर विचार व्यक्त किए। साथ ही कहा कि पानी को व्यर्थ नहीं बहायें, इसका सदुपयोग करें। उप प्रधानाचार्य नंदलाल शर्मा और सामाजिक सुरक्षा कर्मचारी नवल सिंह ने भी कार्यक्रम में विचार रखे। समस्त अध्यापक गण सहित एसओटी रामकिशोर ने भी कार्यक्रम में भागीदारी की।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अवैध खनन के विरुद्ध चार विभागों और उपखंड प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई, 1.27 लाख की वसूली और दो डम्पर जब्त, लाडनूं के लोढ़सर, तंवरा, दुजार, निम्बी जोधां व जसवन्तगढ़ क्षेत्रों में की गई अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण को लेकर कार्रवाई 

फायरिंग का मुख्य आरोपी लाडनूं आते हुए हुआ गिरफ्तार, उसके कब्जे से 12 बोर पम्प एक्शन बंदूक और 19 जिंदा कारतूस बरामद, सुजानगढ़ के बीआरडी होटल में की थी फायरिंग, पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद सुजानगढ़ शहर में करवाई आरोपी की परेड

बड़ी संख्या में मिलकर घर आकर हमला करने वाले आरोपियों में से 4 फिर गिरफ्तार, 7 को पहले ही किया जा चुका गिरफ्तार, साढ़े चार माह पहले बड़ा बास के शौकत खां मूनखानी के घर किया था हमला, इमरान को तलवार, बरछी व सरियों के हमले में लगी थी 18 चोटें

Advertisements
Advertisements
Advertisements