योग, नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुतियों किया सभी को अचंभित,
जैविभा विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने देश की विभिन्न संस्कृतियों को किया जीवन्त
लाडनूं (kalamkala.in)। जैन विश्वभारती संस्थान के योग एवं जीवन विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने मंच पर योग, नृत्य और संगीत की आकर्षक संगति बैठा कर जो प्रस्तुति दी, उसे देख कर सभी दर्शक अचंभित हो गए। तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत और सराहना की गई। यह अवसर रहा जैन विश्वभारती संस्थान के 35वें स्थापना दिवस समारोह के द्वितीय सत्र में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एक हिस्सा रहे, जिन्होंने सबका मन मोहा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में हर्षिता कोठारी समूह ने तमिल गानों की धुन पर नृत्य प्रस्तुत किया। मिताली एवं अनीषा द्वारा कृष्ण और अर्जुन का नृत्य पेश किया। तमन्ना तंवर समूह ने पंजाबी नृत्य और ऐश्वर्या सोनी द्वारा कत्थक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। एकता एवं समूह ने हरियाणवी नृत्य, प्रकृति चौधरी ने कविता, चंचल सोनी समूह ने मराठी नृत्य और लाछा चौधरी समूह द्वारा अपनी संस्कृति का परिचय देने वाली राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। इस तरह विभिन्न प्रस्तुतियों द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों की संस्कृति को मंच पर सजीव कर दिया।कार्यक्रमों की शुरुआत निशिता शर्मा समूह द्वारा गणेश वंदना से की गया।इस सत्र में ही विश्वविद्यालय के पवन सैन, राजेंद्र बागडी, रामनारायण गैणा, हनुमान मल चौधरी, शिव परिहार, किशन सैन, नवीन बहादुर, तिल कुमार, गजराज हरिजन एवं बेस्ट उपलब्धि के लिए रक्षिता कोठारी, तृप्ति कोठारी, अवंतिका, कुंजल जांगिड, राधा शर्मा को कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने सम्मानित किया। अंत में डॉ. अमिता जैन आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन खुशी जोधा एवं प्रिया शर्मा ने किया।
