लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम,
रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की
लाडनूं (kalamkala.in)। सीवरेज परियोजना के कामों में लगी राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रुडीप) द्वारा चलाए जा रहे ‘सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम’ के तहत जेंडर समानता के बारे में महिलाओं के साथ विचार-विमर्श किया जाकर उन्हें जागरूक किया गया। यहां मालियों का मौहल्ला में पार्षद सुमित्रा आर्य के निवास पर आयोजित इस समूह चर्चा एवं जागरूकता के कार्यक्रम में कैप रुडीप जयपुर के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम के हर पहलु को समझाते हुए महिलाओं से इन कार्यक्रमों का लाभ उठाने और सभी महिलाओं को प्रेरित करने पर बल दिया।कैप जयपुर के सामुदायिक विकास विशेषज्ञ सौरभ पाण्डे ने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित महिलाओं को सीवरेज की कार्य प्रणाली समझाई और उसकी उपयोगिता प्रतिपादित की। कैप के असलम खान ने इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता बताई और इसके लिए तरीकों पर प्रकाश डाला।
सरकारी योजनाओं का महिलाएं अधिकतम लाभ उठाएं
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रीयल हेल्प ब्यूरो की महिला प्रदेशाध्यक्ष पार्षद सुमित्रा आर्य ने महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न हितकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए शौचालयों का निर्माण भी जगह-जगह होना चाहिए, जिससे महिला सुरक्षा को बढ़ावा मिल सके। कार्यक्रम में पार्षद रेणु कोचर ने घरेलु हिंसा की रोकथाम के बारे में अपने विचार रखे और महिलाओं की सजगता के उपाय सुझाए। यह कार्यक्रम रुडीप के अधीक्षण अभियंता नेमीचंद पंवार और अधिशाषी अभियंता ओम प्रकाश साहू के निर्देशानुसार व सहायक अभियन्ता रियाज अहमद के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसओटी रामकिशोर, महिला पार्षद मंजू देवी, महिला पार्षद सुमन, पूर्व पार्षद पूनम आर्य, सुनीता आर्य एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
