*मंगलपुरा ग्राम पंचायत को नगर पालिका लाडनूं में सम्मिलित करने के विरोध में मीटिंग कर लड़ाई के लिए बनाई 25 जनों की कमेटी*
लाडनूं (kalamkala.in)। ग्राम पंचायत मंगलपुरा के सभी पांचों गांवों गोरेडी, मालासी, चक गोरेडी, बैरां की ढाणी आदि को राज्य सरकार ने नगर पालिका लाडनूं के परिसीमन में शामिल कर लिया है, लेकिन यह बात मंगलपुरा क्षेत्र के लोगों को हजम नहीं हो रही है। इसकी चर्चाएं शुरू होते ही ग्रामीणों के कान खड़े हो गए और इस प्रक्रिया के खिलाफ ज्ञापन देने शुरू हो गए। अब फिर रविवार को मंगलपुरा गांव के गुवाड़ में एक मीटिंग रखी जाकर ग्रामीणों ने सरकारी आदेशों/अधिसूचना का विरोध जताया है। इस विशेष मीटिंग में भी समस्त ग्राम पंचायत को नगर पालिका में सम्मिलित करने का विरोध किया गया। ग्राम पंचायत के प्रशासक चंपालाल मेघवाल की उपस्थिति में राजकीय आदेश का योजनाबद्ध विरोध करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में 25 मौजूदा व्यक्तियों को शामिल किया गया।
कानूनी सलाहकार मुन्नालाल एडवोकेट ने बताया कि ग्राम पंचायत को नगर पालिका में सम्मिलित करने के लिए वर्तमान में जो दस्तावेज तैयार किए गए हैं, वे सरकार ने बिना सहमति के तैयार किए गए हैं और इनमें बहुत सारी कानूनी अड़चनें मौजूद हैं। अब अगर पूरा गांव एकजुट रहा तो मंगलपुरा को नगर पालिका में सम्मिलित होने से बचाया जा सकता है। इस मामले में समस्त ग्रामवासियों का विरोध है और सभी नगर पालिका में सम्मिलित नहीं होना चाहते। ग्राम पंचायत की सहमति के बिना इसे नगर पालिका में सम्मिलित नहीं किया जा सकता और इसी कारण ग्रामवासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इस मीटिंग में ग्रामीण भारी संख्या में एकत्रित हुए एवं सभी ने जनप्रतिनिधियों से अपील तथा हाईकोर्ट तक कार्रवाई करने की आवश्यकता जाहिर की। इस मीटिंग में मौजूद व्यक्तियों में सरपंच/प्रशासक चम्पालाल मेघवाल, बंशीलाल सुईवाल, चंपालाल भाटी, मालचंद भाटी, मदनलाल टाक, भंवरलाल तंवर, सागरमल भाटी, प्रेमसुख तंवर, रुपाराम टाक, मन्नालाल, भोमराज वकील, नवीन भाटी, एडवोकेट विनय भाटी, नवरत्न सैनी, सुमेर इंदौरिया, चुन्नीलाल टाक, पूनम चंद पोल वाले, विजय सिंह टाक , अभयराज प्रजापत, उपसरपंच तोलाराम मारोठिया, मोटाराम मेघवाल, मनोज कुमार टाक, भगीरथ पोलवाले, रायबहादुर इंदौरिया, मूलचंद ठेकेदार, आनंद कुमार टाक, मनोज इंजनियर, ओमप्रकाश टाक सहित अन्य मौजूद रहे।
