तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन,
अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस
लाडनूं (kalamkala.in)। तेली रोड पर गत रात्रि हुई हत्या के मामले में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे लोगों ने शव के पोस्टमार्टम पर सहमति प्रदान कर दी है और मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाकर पोस्टमार्टम शुरू किया गया। शल को उठाने को लेकर अभी असमंजस बना हुआ है। यहां धरनार्थियों से पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल और डीडवाना के थानाधिकारी राजेन्द्र कमांडो ने वार्ता करके पोस्टमार्टम के लिए राजी किया। धरनार्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा। इस ज्ञापन में लाडनूं पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर सं. 52//2025 अन्तर्गत धारा 103 (1) एवं 189(2) के सम्बन्ध में सर्वसमाज लाडनूं की ओर से मांगपत्र पेश किया गया, जिसमें बताया गया है कि मो. युसुफ बड़गुजर के साथ मुल्जिमान शोकत खत्री, मुखत्यार खत्री, युनुस खत्री, फोरमेन, आसिफ एवं 3-4 अन्य द्वारा मारपीट की गई थी, जिसकी वजह से मो. युसुफ बड़गुजर की मौत हो गई, इसलिए इन सभी मुल्जिमानों को तुरन्त प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए, इस मामले की जांच एडिशनल एस.पी. या एस.पी. डीडवाना द्वारा की जाए, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिले। इस हत्याकाण्ड में लाडनूं सी.आई. महीराम विश्नोई द्वारा लापरवाही बरती गई है। रात्रि 12 बजे रिपोर्ट दी जाने के बावजूद सुबह 8.12 बजे जाकर दर्ज की गई एवं पीड़ित परिवार को दबाने की कोशिश की जा रही है। इसलिए लाडनूं सी.आई. महीराम विश्नोई को तुरन्त प्रभाव से लाईन हाजिर किया जाए। पीड़ित परिवार में अब कोई कमाने वाला नहीं होने के कारण पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। पीड़ित परिवार में से किसी एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी दी जाये, जिससे परिवार का भरण पोषण हो सके। पीड़ित परिवार में उनके पुत्र मो. समीर सहित पूरे परिवार को मुल्जिमानों व उनके परिवार वालों से जानमाल का खतरा है, इसलिए पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए। इस मांगपत्र की सभी जायज मांगों को स्वीकार कर पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलवाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में सर्व समाज के लोगों में हरीश मेहरड़ा, राजा बड़गूजर, मौसिम, मो. मुश्ताक खां कायमखानी, मो. इलियास, अलफाज, मो. उम्र, फारूख, हैदर अली, मो. असलम, चांद सिंह, खुर्शीद सोलंकी, भंवरलाल बावरी, लियाकत, सुलेमान, शाहरुख, साजिद तगाला, सद्दाम हुसैन, रसीद पेंटर आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
