एडवोकेट इन्शाफ खान बने मुस्लिम महासभा के जिलाध्यक्ष, क्षेत्र में हर्ष की लहर
शकील अहमद उस्मानी, पत्रकार। डीडवाना (kalamkala.in)। मुस्लिम महासभा के प्रदेशाध्यक्ष इकबाल भाटी ने एडवोकेट इन्शाफ खान पुत्र अहमद खान निम्बी खुर्द को डीडवाना-कुचामन जिले के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। नियुक्ति पत्र में बताया गया है कि मुस्लिम महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेशमा सोलंकी और राष्ट्रीय संरक्षक सिकंदर पठान साहब के निर्देश पर एडवोकेट इन्शाफ खान पुत्र अहमद खान निम्बी खुर्द को जिला डीडवाना-कुचामन के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया जाता है। एडवोकेट इन्शाफ खान की नियुक्ति पर हर्ष जताते हुये डीडवाना बार संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल बख्शी, एडवोकेट शौकत यूसुफ चायनाण, जयवीर सिंह, नसीब चोपदार, दिलशाद खान आदि सहित अनेक सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों ने उनका अभिनन्दन किया है।
