लाडनूं में गणगौर की बोलावणी का विशाल मेला 1 अप्रेल को, 31 मार्च को भी निकलेगी शाही सवारी,
मेले को लेकर नगर पालिका की बैठक 26 मार्च को, गणगौर मेला समिति के चुनाव में चोरड़िया अध्यक्ष व गौड़ फिर से को मंत्री बने, कार्यकर्ताओं को दिया जिम्मा
लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं का प्रख्यात गणगौर की बोलावणी का मेला यहां राहूगेट से राहू कुआं बस स्टेंड तक 1 अप्रेल को आयोजित किया जाएगा। गणगौर की शोभायात्रा दो दिन निकाली जाएगी। 31 मार्च को गढ़ के पास गणगौर चबूतरे पर और सत्यनारायण मंदिर से गणगौर सवारी विराजित होगी। नगर पालिका लाडनूं और गणगौर मेला समिति के तत्वावधान में आयोजित किए जाने वाले इस मेले को लेकर नगर पालिका में गणगौर मेला समिति के पदाधिकारी पालिकाध्यक्ष और ईओ आदि से भेंट कर वार्ता की गई। नगर पालिका इस सम्बन्ध में 26 मार्च को बैठक आयोजित कर तैयारियों पर चर्चा करेगी। रविवार रात को गणगौर मेला समिति की एक आयोजित की जाकर मेला समिति के चुनाव करवाए गए और मेला आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं को दायित्वों का वितरण किया गया।
सर्वसम्मति से हुए मेला समिति के चुनाव
गणगौर मेला समिति के चुनाव में सर्वसम्मति से राजकुमार चोरड़िया को अध्यक्ष तथा नरपतसिंह गौड़ को पुनः मंत्री बनाया गया। इनके अलावा जगदीश प्रसाद पारीक व प्रवीण जोशी को उपाध्यक्ष, अभयनारायण शर्मा को कोषाध्यक्ष तथा वेदप्रकाश आर्य व प्रकाश सोनी उप मंत्री बनाया गया।
एक अप्रैल को भरेगा विशाल मेला
बैठक में तय किया गया कि इस बार गणगौर की बोलावणी पर विशाल मेला 1 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व 31 मार्च को छोटा मेला पर गणगौर की राजाशाही भव्य शोभायात्रा प्रमुख मार्गों से निकाली जायेगी। गत वर्षों की भांति समिति द्वारा इस बार भी विभिन्न नवाचार किए जाएंगे। इन नवाचारों के सम्बन्ध में आमजन से सुझाव आमंत्रित किये गये हैं, ताकि मेला को और अधिक भव्य और दर्शनीय बनाया जा सके। मेला व्यवस्था को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बांटी गई।
26 मार्च को मेले को लेकर होगी नगरपालिका में बैठक
मेला आयोजन को लेकर नगरपालिका के तत्वावधान में पालिका सभागार में 26 मार्च को बैठक आयोजित की जाएगी। गणगौर मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियों व वार्ड पार्षदों ने नगरपालिका प्रशासन से इस सम्बन्ध में सोमवार को लम्बी वार्ता की। वार्ता के उपरान्त नगरपालिका प्रशासन ने गणगौर मेला को लेकर नगरपालिका सभागार में 26 मार्च को प्रातः 11.15 बजे पालिकाध्यक्ष रावत खां की अध्यक्षता में बैठक आहूत किये जाने की सूचना जारी की गई है। नगरपालिका कार्यालय में सोमवार को हुई इस महत्वपूर्ण वार्ता में नगरपालिका अध्यक्ष रावत खां और अधिशाषी अधिकारी भवानी शंकर व्यास मौजूद रहे तथा विभिन्न पार्षदों में सुमित्रा आर्य, मोहनसिंह चौहान, अनिल सिंघी, सुरेन्द्र जांगिड़, मुरलीधर सोनी, श्यामसुन्दर गुर्जर, ओमप्रकाश सिंह मोहिल व सुरेश खींची मौजूद रहे। गणगौर मेला समिति के मंत्री नरपतसिंह गौड़, उपाध्यक्ष जगदीशप्रसाद पारीक, प्रवीण जोशी आदि इसमें शामिल रहे।
