हुडास की अध्यापिका दीपा कंवर ने लोन टेनिस में नेशनल स्तर पर दूसरा स्थान पाया

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हुडास की अध्यापिका दीपा कंवर ने लोन टेनिस में नेशनल स्तर पर दूसरा स्थान पाया

लाडनूं (kalamkala.in)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हुडास की अध्यापिका दीपा कंवर ने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने अहमदाबाद में आयोजित 16वीं नेशनल डीफ सीनियर लॉन टेनिस प्रतियोगिता अहमदाबाद में (20 से 24 मार्च तक) मिक्स डबल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने राज्य, जिले व तहसील का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में नूतन कंवर अध्यापिका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोलिया नाडा देवगढ़ (कुचामन) व दीपा कंवर अध्यापिका हुडास (लाडनूं) ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था। ये दोनों अध्यापिकाएं सगी बहिने हैं और दोनों ने राज्य के प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा लिया था। उनके निम्बी जोधा पहुंचने पर लोगों ने दोनों का भव्य स्वागत किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं में गणगौर की बोलावणी का विशाल मेला 1 अप्रेल को, 31 मार्च को भी निकलेगी शाही सवारी, मेले को लेकर नगर पालिका की बैठक 26 मार्च को, गणगौर मेला समिति के चुनाव में चोरड़िया अध्यक्ष व गौड़ फिर से को मंत्री बने, कार्यकर्ताओं को दिया जिम्मा

Advertisements
Advertisements
Advertisements
01:27