‘खेलो इंडिया’ के पैरा एथलेटिक्स में रिड़मलास के मनमोहन सिंह ने नेशनल स्तर पर हासिल किया गोल्ड मैडल, अब इंटरनेशनल स्तर पर चयन
लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के ग्राम रिड़मलास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी मनमोहन सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 2 खेलो इंडिया पैरा एथलेटिक्स शॉट पुट इवेंट में गोल्ड मैडल हासिल किया है। इसका आयोजन दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गत 20 से 24 मार्च तक किया गया था।
‘2 पैरा खेलों इंडिया’ में अपनी इस जीत से छात्र मनमोहन सिंह ने अपने विद्यालय या गांव का ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इस डीडवाना-कुचामन जिले का वह पहला पैरा एथलीट खिलाड़ी है, जिसने शॉट पुट में ‘खेलो इंडिया’ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इस पैरा खिलाड़ी ने इसी साल लगातार तीन नेशनल गोल्ड मेडल हासिल किए हैं और वह इंटरनेशनल स्तर पर खेल प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया है। उसकी सफलता में उसके कोच ताराचंद खोखर की भूमिका को महत्वपूर्ण रही है। मनमोहन सिंह की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार और समूचे रिड़मलास गांव के लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
