लाडनूं में रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन 6 अप्रैल को, शीतला माता चौक से होगा शुभारम्भ,
रामनवमी महोत्सव शोभायात्रा आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न, समिति केसंयोजक बने पृथ्वीसिंह जेतमाल, अन्य दायित्व भी सौंपे
लाडनूं (kalamkala.in)। क्षेत्र में रामनवमी महोत्सव पर हर वर्ष आयोजित होने वाली विशाल शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर एक बैठक यहां पहली पट्टी स्थित भैया बगीची हनुमान मंदिर में की गई। बैठक में रामनवमी महोत्सव शोभायात्रा आयोजन समिति और दायित्वों का निर्धारण किया गया। बैठक में शोभायात्रा आयोजन समिति के संयोजक पृथ्वीसिंह जेतमाल, कोषाध्यक्ष सुरेश जाजू, खंड संघचालक बजरंगलाल यादव, विहिप के प्रांत सत्संग प्रमुख नरेंद्र भोजक, विहिप के प्रखंड अध्यक्ष रायबहादुर इंदौरिया मंचस्थ रहे। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सत्संग प्रमुख नरेन्द्र भोजक ने बैठक में शोभायात्रा कार्यक्रम की पूरी भूमिका प्रस्तुत की। यह शोभायात्रा 6 अप्रैल को शीतला माता चौक से प्रारम्भ की जाएगी तथा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पहली पट्टी स्थित भैया बगीची पहुंच कर सम्पन्न होगी।
इन सबको सौंपा शोभायात्रा व्यवस्थाओं का दायित्व
खण्ड संघ संचालक बजरंग लाल यादव ने इस वर्ष रामनवमी शोभायात्रा समिति की घोषणा की। यादव ने घोषित किया कि समिति के संयोजक पृथ्वी सिंह जैतमाल और सह संयोजक नौरतन मल रैगर रहेंगे। समिति में वासुदेव शर्मा, गोपाल भामू व प्रकाश सोनी भी रहेंगे। समिति की आर्थिक टोली में पदमचंद जैन, दीनदयाल पंसारी, पवन महेश्वरी, रमेश सिन्धी, बृजेश महेश्वरी, शांतिलाल बैद व गोविंद सिंह छपारा होंगे। मंदिर संपर्क टोली में पं. गौतम दत्त शास्त्री, कमल सोनी व पं. नरेंद्र दाधीच रहेंगे। संस्था संपर्क का दायित्व नरेंद्र प्रसाद स्वामी, सुशील पीपलवा, नीतेश माथुर व प्रकाश सोनी का रहेगा। संत संपर्क का जिम्मा सीताराम गौतम, अमित गुर्जर व अमरचंद चौधरी का रहेगा। प्रशासन संपर्क के लिए एडवोकेट मुरली मनोहर जांगिड़, रघुवीर सिंह राठौड़ व एडवोकेट मनीष शर्मा के जिम्मे रहेगा। प्रचार-प्रसार कार्य लोकेंद्र सिंह, हरिओम टाक व जगदीश सैनी के जिम्मे होगा। मीडिया संपर्क कार्य जगदीश यायावर, राम सिंह रैगर व दीपक बोहरा को सौंपा गया है। सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व कमल घोड़ेला, कैलाश बीरड़ा, विकास चौहान, विवेक यादव व बसंत चौहान का रहेगा। पुष्प व्यवस्था का दायित्व वासुदेव शर्मा, राम भोजक व चेतन भोजक को सौंपा गया है। साज-सज्जा का जिम्मा नारायणलाल शर्मा, रोहित हिंदुस्तानी, रूबल बड़जात्या, कृष्ण गुर्जर, रमेश नागपुरिया, परमेश्वर प्रजापत, द्वारका दाधीच, रमेश भोजक, रश्मि जैन व कैलाश घोड़ेला को दिया गया है। वस्तु भंडार के लिए खुमाराम, बजरंग जांगिड़ व मनमोहन व्यास को काम दिया गया है। झांकियों के लिए अमित डांवर, केशव पारीक, सूर्य प्रकाश जांगिड़, निरंजन सोनी के जिम्मे दायित्व रहेगा। इस प्रकार सभी जिम्मेदारियों की घोषणा की गई। यादव ने बताया कि आगामी दिनों में बस्तियों के अनुसार बैठकें आयोजित की जाएगी तथा शेष समितियों का भी गठन किया जाएगा।
इन सब प्रमुख लोगों की रही उपस्थिति
शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए इस बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया, वहीं मातृशक्ति की उपस्थिति भी बैठक में रही। बैठक में रामनिवास पुरी, महावीर प्रसाद आसोपा, जगदीश प्रसाद पारीक, सूरज नारायण राठी, सोहनलाल परिहार, रैगर समाज के अध्यक्ष हनुमानमल फुलवारिया, नेमाराम भानावत, रामानन्द गुर्जर, प्रभात वर्मा, भंवरलाल वर्मा, नवीन नाहटा, पवन किला, गिरधारी लाल सैन, लक्ष्मीपत सोनी, पार्षद ओम सिंह मोहिल, रामसिंह रैगर, गंगाराम रैगर, शिवकरण धौलपुरिया, नंदलाल शर्मा, अशोक भार्गव, भागीरथ फुलवारिया, नारायण मौर्य, निर्मल शर्मा, जितेन्द्रसिंह, राजकुमार पंवार सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मातृशक्ति के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पार्षद सुमित्रा आर्य, रेणु कोचर, सुनीता वर्मा आदि महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश सोनी ने किया। अंत में विहिप अध्यक्ष राय बहादुर इन्दौरिया ने आभार ज्ञापित किया।
