भारत विकास परिषद् लाडनूं के चुनाव में सर्वसम्मति से बृजेश माहेश्वरी अध्यक्ष, सुरेश जाजू सचिव व कैलाश घोडे़ला कोषाध्यक्ष बने
लाडनूं (kalamkala.in)। भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा के वार्षिक चुनावों में सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। इस सम्बन्ध में आयोजित परिषद् की बैठक में सभी सदस्यों ने आगामी वर्ष के लिए संगठन को और सशक्त बनाने पर चर्चा की। निर्वाचन अधिकारी डीडवाना शाखा के सचिव सुरेंद्र सोनी थे। क्षेत्रीय संगठन मंत्री विनोद सेन चुनाव में मार्गदर्शक रहे। इस निर्वाचन में ब्रजेश माहेश्वरी को अध्यक्ष, सुरेश जाजू को सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर कैलाश घोडे़ला को चुना गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने परिषद् की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्यों ने परिषद के सामाजिक एवं सेवा कार्यों की सराहना की और आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. वीरेंद्र भाटी मंगल ने किया। बैठक का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ। इस अवसर पर परिषद के करीब 40 सदस्य उपस्थित थे।
