मंगलपुरा में शादी के घर से ढाई लाख रुपए नकद और दो सोने की अंगूठियों सहित बैग चोरी हुआ
लाडनूं (kalamkala.in)। शादी के घर में रखे ढाई लाख रुपयों और दो सोने की अंगूठियों सहित एक बैग के चोरी होने का एक मुकदमा स्थानीय पुलिस ने दर्ज किया है। इस बारे में कालुराम पुत्र रामुराम प्रजापत निवासी मंगलपुरा ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया है कि उसकी पुत्री पूजा की शादी 21 मार्च को थी व पुत्र रमेश कुमार की शादी 22 मार्च को थी। वह अपने पुत्र व पुत्री की शादी के लिए अपने घर में कालै रंग के बैग में 2.50 लाख रूपये व दो 2-2 ग्राम सोने की बिन्टी (अंगूठियां) रखी हुई थी, वह 22 मार्च को सुबह करीब 6 बजे चोरी हो गया, जिसे ढूंढने की बहुत कोशिश की और शादी में आये सभी मेहमानों से पूछताछ की, लेकिन बैग घर में कहीं नहीं मिला। रिपोर्ट में घर में शादी में आए एक ब्राह्मण पर संदेह जताया गया है। पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच कार्य हेड कांस्टेबल अमरचंद कर रहे हैं।
