ओडींट गांव में तीन दिवसीय निःशुल्क योग एवं प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन, बताए बीमारियों से मुक्ति के उपाय
लाडनूं (kalamkala.in)। जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के योग एवं जीवन विज्ञान विभाग एवं श्री शिवाजी पब्लिक स्कूल ओडींट के संयुक्त तत्वावधान में त्रिदिवसीय निःशुल्क योग एवं प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन शिवाजी पब्लिक स्कूल ग्राउंड में किया गया। योग शिविर के प्रथम दिन आसन, प्राणायाम, ध्यान व सूक्ष्म यौगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाया गया। शिविर में सरवाईकल, थायरायड, साइटिका, कमर दर्द, स्लिप डिस्क, डायबिटीज, हृदय रोग, मोटापा, कब्ज, गैस, बदहजमी, जोड़ों का दर्द, चिंता, अवसाद, तनाव, नींद की समस्या आदि शारीरिक व मानसिक विकारों को ठीक करने की जानकारी दी गई। शिविर में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में शिवरंजनी राठौड़, सहायक के रूप में अंजलि, आशा, रमा, सोनू, मीनल, योगिता का सहयोग रहा।विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कोच दशरथ सिंह ने बताया कि कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ और योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रद्युम्न सिंह शेखावत की निर्देशन में आस-पास के सभी क्षेत्रों में इसी प्रकार के त्रिदिवसीय नि:शुल्क योग एवं प्रेक्षाध्यान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।शिविर में शिवाजी स्कूल के डायरेक्टर गोविंद सिंह, श्यामसुंदर, आनन्द सिंह, प्रेम के साथ अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
