लाडनूं का भव्य प्रख्यात गणगौर का बोलावणी मेला 1 अप्रेल मंगलवार को, तैयारियों का आकलन किया,
गौर व ईशर की सवारी राजसी ठाट-बाट के साथ निकलेगी और राहू कुआं पर होगी पूजा-अर्चना
लाडनूं (kalamkala.in)। क्षेत्र के सर्वाधिक दर्शनीय सुप्रसिद्ध गणगौर मेला को लेकर यहां पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। यहां 1 अप्रेल मंगलवार को सेवक चौक में चारभुजा मंदिर और राहूगेट के रामद्वारा रोड स्थित सत्यनारायण मंदिर से गणगौर की सजी-धजी सवारी राजसी लवाजमे और लाव-लश्कर के साथ निकाली जाएगी और गांधी चौक स्थित गढ़ परिसर के गणगौर के चबूतरे पर विराजमान करने के बाद राहूगेट होकर अशोक स्तम्भ और राहूकुआं पहुंचेगी, जहां गौर व ईशर की पूजा-अर्चना व फेरे की रस्म अदा की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने इससे पूर्व अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए मेला स्थल व शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण व फ्लेग मार्च किया। इस दौरान गणगौर मेला समिति के पदाधिकारी फ़्लैग मार्च में साथ रहे। इसी तरह पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त का पूरा ध्यान रखते हुए मेले के दौरान पुलिस महकमे के साथ सभी स्वयंसेवक भी चाक-चौबंद रहेंगे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों और मेरा समितियों के सदस्यों ने मेला स्थल पर मौके पर पहुंच कर व्यवस्थाओं की क्रियान्विति का जायजा लिया। मेले की निगरानी ड्रोन कैमरों से नियमित की जाएगी। यह मेला नगर पालिका एवं गणगौर मेला समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाता है। सोमवार को सेवक चौक और गांधी चौक में गणगौर की सवारी निकाली गई। वहां छोटे मेले का आयोजन किया गया।
पालिका, पुलिस, बिजली-पानी सभी विभाग रहेंगे चाक-चौबंद
नगर पालिका ने पिछले बुधवार को बड़े बोलावणी मेले को लेकर एक बैठक का आयोजन इस बाबत पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष रावत खां की अध्यक्षता में किया जाकर आवश्यक निर्णय लिए गए। इस बैठक में गणगौर मेला को और अधिक भव्य बनाने का निर्णय जन प्रतिनिधियों, मेला समिति, प्रशासन, पुलिस, नगरपालिका, जलदाय विभाग, विद्युत निगम आदि के जिम्मेदार अधिकारियों ने लिया।पालिकाध्यक्ष रावत खां ने बताया कि गणगौर मेला नगर का प्रमुख प्राचीन और सांस्कृतिक आयोजन है, जो सदियों से चला आ रहा है। मेला व्यवस्था में नगरपालिका की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी, मेला समिति व सभी के सहयोग से इस बार गणगौर मेला और अधिक भव्यता से आयोजित किया जायेगा। एसडीएम मिथलेश कुमार ने यहां के गणगौर मेले को दर्शनीय बताया और कहा कि प्रशासनिक स्तर पर सम्पूर्ण व्यवस्थायें चाक-चौबंद रहेगी। डीएसपी विक्की नागपाल ने बताया कि गणगौर का मेला शांतिपूर्वक होता आया है। इस बार भी मेला में समुचित पुलिस जाप्ता तैनात रखेगा। मेला समिति के अध्यक्ष राजकुमार चोरड़िया व मंत्री नरपतसिंह गौड़ ने बताया कि गणगौर की बोलावणी का बड़ा मेला 1 अप्रैल मंगलवार को भरेगा। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार राहुकुंआ व राहुकुंआ के चारों तरफ से अस्थाई अतिक्रमणों को हटा कर सम्पूर्ण परिसर खाली करवा कर बलियां लगवाई जाने मेला क्षेत्र से सभी हॉर्डिंग्स व हॉर्डिंग्स के पोल आदि हटाये जाने, मेला स्थल व मेला स्थल पर पहुंचने के मार्गां पर सम्पूर्ण साफ-सफाई एवं लाईनिंग करवाई जाने, मेला दिवस पर बसों, रोड़वेजों, जीपों आदि वाहनों का रूट डाईवर्ट करके मेला क्षेत्र के चारों तरफ बेरिकेटिंग करवाई जाने, आवारा पशुओं पर नियंत्रण के लिए सफाई कर्मचारियों की तैनाती, शोभायात्रा के मार्ग व मेला स्थल की सम्पूर्ण साफ-सफाई करवा कर एलएनटी द्वारा तोड़ी गई सड़कों को ठीक करवाने, गढ्ढों को भरवाया जाने तथा दुकानों द्वारा लगाए तिरपालों को हटवाया जाने को करवाया जा रहा है। मेले के लिए कंट्रोल रूम रैन बसेरा में स्थापित किया जायेगा तथा मेला स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा टीम, एम्बुलेंस, दमकल, पानी के टेंकर आदि की समुचित व्यवस्था रखी जाएगी। बिजली, टेलिफोन आदि के ढीले अथवा झूलते तारों को संबंधित विभाग व्यवस्थित करेगा। राहूगेट के अंदर, हनुमान मंदिर के चारों तरफ, पीपल गट्टे के चारों तरफ, स्टेट बैंक के आसपास अस्थाई दुकानें नहीं लगाने दी जायेगी। मेला संबंधित दोेनों समितियों के अध्यक्ष व मंत्री का नगरपालिका द्वारा सम्मान किया जायेगा। अस्थाई दुकानों का आवंटन किया जायेगा। राहूगेट से लेकर बस स्टेण्ड तक, राहूगेट के अंदर, पीपल गट्टा के पास, हनुमान मंदिर के पास, चन्द्र सागर स्मारक रोड़, सब्जीमण्डी आदि से अस्थाई अतिक्रमण व ठेलों को हटवाया जायेगा तथा ठेला, छकड़ी, मोटरसाईकिले, वाहनों आदि का आवागमन रोका जायेगा। राहुकुंआ के ऊपर बलिया व कनात लगाई जायेगी तथा अस्थाई कोठा तैयार करवाया जायेगा। मेला स्थल पर मुख्य रास्तों पर जनरेटर से लाईटिंग करवाई जायेगी। सम्पूर्ण मेला की निगरानी ड्रोन से करवाई जायेगी। पानी के लीकेजों को जलदाय विभाग के द्वारा तत्काल प्रभाव से ठीक करवाया जायेगा, विद्युत निगम के द्वारा बिजली की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। गणगौर की सवारियां निकालने पर होने वाले खर्च के पेटे पिछले दो साल की बकाया राशि तथा इस वर्ष के खर्च हेतु चैक गणगौर मेला समिति व चार भुजा मंदिर समिति को प्रदान किये गये। बैठक में एसडीएम मिथलेश कुमार, डीएसपी विक्की नागपाल, तहसीलदार अनिरूद्धदेव पाण्डे, थानाधिकारी महीराम विश्नोई, अधिशाषी अधिकारी भवानीशंकर व्यास, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता हेमराज सेनी, विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता राजकुमार तुनगरिया, मेला समिति अध्यक्ष राजकुमार चोरड़िया, मंत्री नरपतसिंह गौड़, दानमल भोजक, नरेन्द्र भोजक, पालिका उपाध्यक्ष मुकेश खींची, जगदीश प्रसाद पारीक, अमजद खान, पार्षद लूणकरण शर्मा, मुरलीधर सोनी, मोहनसिंह चौहान, रेणु कोचर, विजयलक्ष्मी पारीक, सुरेन्द्र जांगिड़, यशपाल आर्य, राजेश भोजक, संदीप प्रजापत, अनिल सिंघी, बच्छराज, ओमप्रकाश सिंह मोहिल, बाबूलाल प्रजापत, दिलीप टाक,अदरीश खान, नदीम बल्खी, ज्ञानाराम जाट, बाबूलाल आदि मौजूद थे।
