लाडनूं में ईद-उल-फितर की नमाज के बाद मनाया ईद का त्यौंहार, गलियों को सजाया, लाईट डेकोरेशन से चमचमा उठे सभी रास्ते, दोनों शहर काजियों को करवाई गई दस्तारबंदी,
प्रमुख राजनेताओं, अधिकारियों और अन्य लोगों ने दी सभी को ईद की बधाइयां
लाडनूं (kalamkala.in)। ईद उल फितर पर ईद की नमाज का आयोजन यहां शहर की विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में किया गया। ईद की नमाज के बाद सभी ने दुआएं मांगी। इसके बाद दोनों शहर काजी परम्परानुसार घोड़ों पर सवार होकर गढ़ परिसर स्थित पूर्व जागीरदार के कार्यालय पहुंचे। वहां पूर्व जागीरदार भाजपा नेता ठाकुर करणी सिंह ने दोनों शहर काजियों की दस्तारबंदी करवाई।
इन सभी स्थानों पर अदा की गई ईद की नमाज
ईद-उल-जुहा के अवसर पर यहां सुनारी रोड स्थित नई बड़ी ईदगाह, बड़ा बास स्थित शाही बड़ी ईदगाह जावा बास में लामड़ा मस्जिद, जसवंतगढ़ रोड स्थित जदीद ईदगाह आदि विभिन्न स्थानों पर सामुहिक ईद की नमाज का आयोजन किया गया। सैयद मोहम्मद मदनी अशरफी अयूबी की अगुवाई में सुनारी रोड ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ी गई। चीफ शहर काजी शाही इमाम सैयद मोहम्मद अली अशरफी ने शाही ईदगाह मस्जिद बड़ाबास में ईद उल फितर की नमाज अदा करवाई। इसी प्रकार मौलाना साबिर सलफी ने भी सामुहिक नमाज अदा करवाई। नमाज़ के बाद सभी ने अल्लाह की बारगाह में अपना सर झुका कर सबसे लिए दुवाएं की। ईद उल फितर के विशेष मौके पर शहर के सभी मुस्लिम वार्डों में गली-गली में जनसहयोग से नमाजियों के स्वागत टेंट डेकोरेशन करके रोशनी और स्वागत द्वार बना कर शानदार सजावट की गई। इस अवसर पर मीठे पकवान और शरबत आदि की व्यवस्था भी रखी गई।
शहर के प्रमुख लोग पहुंचे ईदगाह के समक्ष
ईदगाहों के समक्ष नमाज के बाद मुबारकबाद के लिए हिंदू-मुस्लिम सभी जुटे। मौके पर पुलिस बल और सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इनमें उप जिला कलेक्टर मिथिलेश कुमार, तहसीलदार अनिरूद्ध देव पाण्डेय, डिप्टी पुलिस विक्की नागपाल, सीआई महिराम विश्नोई, नायब तहसीलदार अनंत कुमार गौड़ आदि रहे। प्रमुख लोगों में विधायक मुकेश भाकर, नगर पालिका अध्यक्ष रावत खां, उपाध्यक्ष मुकेश खिंची, दलित नेता कालूराम गैनाणा, कांग्रेस नेता लियाकत अली, दिनेश गोदारा, एडवोकेट भोमराज नायक, एडवोकेट नबाब खां चायनाण, अयूब खान, बाबू लाल लखारा, हारून बड़गुजर, सलीम सिलावट, रणजीत खां, इदरीस खां, मो. मुश्ताक खान कायमखानी, मौलाना सैयद मोहम्मद शकील अशरफी, मौलाना सैयद मोहम्मद इकबाल, सैयद मुश्ताक अली, सैयद आमीन, हाफिज मोहम्मद इकबाल, मौलाना अब्दुल शकूर, मौलाना शाहनवाज नजमी, मौलाना हाफिज शाहिद, यासीन अख़्तर, सुबेदार जीवण खां, नबूखा, अमजद, शकूर, सलीम, मुराद खां आदि मौजूद रहे और सभी से ईद मुबारक की।
बड़ा बास में आयोजित किया गया ईद-मुबारक कार्यक्रम
मौलाना मोहम्मद इकबाल अशरफी ने बताया की लाडनूं के 75 वर्षीय बुजुर्ग इमाम चीफ शहर काजी सैयद मोहम्मद अली अशरफी द्वारा बड़ा बास स्थित शाही ईदगाह मस्जिद में पिछले 50 वर्षों से लगातार ईद उल फितर और ईद उल अजहा की नमाजें पढ़ाते आ रहे हैं। वे क्षेत्र में हिन्दू-मुस्लिम के बीच भाईचारा कायम रखने और क़ौमी एकता का बढ़ावा देने के लिए सदैव सक्रिय रहते आए हैं। उनके सम्मान में मुस्लिम समाज द्वारा ईद की नमाज के बाद बड़ाबास स्थिति काजियों की पोल के पास एक आलिशान सार्वजनिक प्रोग्राम रखा गया, जिसमें क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के अलावा सभी 36 कौम के प्रमुख लोग और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता-कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी आदि शामिल हुए और ईद मुबारकबाद की गई।
