धूमधाम से मनाया हिंदू नववर्ष-
नव संवत्सर पर रास्तों में मांडे मांडणे और हर राहगीर को तिलक लगा कर किया सम्मान व दी नये साल की शुभकामनाएं
लाडनूं (kalamkala.in)। हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा को नव संवत्सर पर्व के रूप में शहर भर में मनाया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद व आदर्श विद्या मंदिर की ओर से विभिन्न मौहल्लों और प्रमुख स्थानों पर मांडे-सजाए गए मांडणों (रंगोलियों) ने लोगों को आकर्षित किया। साथ ही इस अवसर पर जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने आते-जाते लोगों का तिलक लगाकर स्वागत-सम्मान किया गया। पिछले काफी सालों से इसी परम्परा का निर्वहन लाडनूं में हिंदू नववर्ष मनाने के लिए किया जा रहा है। लोगों ने सोशल मीडिया पर भी जमकर नववर्ष की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। इसी तरह नये साल के स्वागत में जगह-जगह लोगों ने अपने बैनर लगा कर अपनी आस्था व भावनाओं का इजहार किया।
भारत विकास परिषद की तरफ से यहां राहूगेट के बाहर अशोक स्तंभ प्याऊ के पास टेबल लगा कर कार्यकर्ता खड़े हो गए और सभी राहगीरों को तिलक लगा कर नये साल की शुभकामनाएं दी गई। इस कार्यक्रम में सुरेश जाजू, नीतेश माथुर, सुशील पीपलवा, कैलाश घोड़ेला, प्रकाश सोनी, रमेशसिंह राठौड़, ललित कुमार वर्मा, नोरतनमल रैगर, लूणकरण शर्मा, सुशील दाधीच, रूबल बड़जात्या, ब्रजेश महेश्वरी, ललित नारायण सोनी, गिरधर चौहान आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आदर्श विद्या मंदिर की ओर से यहां राहुगेट, शीतला माता चौक, सेवक चौक व कालीजी चौक में विद्यार्थियों ने रंगोलियां सजा कर सभी आवागमन करते लोगों को तिलक लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
