लाडनूं में नगर पालिका द्वारा राजस्थान स्थापना पर सांस्कृतिक कार्यक्रम से बनाया माहौल रंगारंग, आकाशवाणी गायक अनूप  तिवाड़ी एवं लंगा पार्टी ने नृत्यांगनाओं के साथ मचाई राजस्थानी लोकगीतों व लोकनृत्यों की धूम

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में नगर पालिका द्वारा राजस्थान स्थापना पर सांस्कृतिक कार्यक्रम से बनाया माहौल रंगारंग,

Advertisements

आकाशवाणी गायक अनूप  तिवाड़ी एवं लंगा पार्टी ने नृत्यांगनाओं के साथ मचाई राजस्थानी लोकगीतों व लोकनृत्यों की धूम

लाडनूं (kalamkala.in)। नगर पालिका मंडल के तत्वावधान में राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर लाडनूं में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ख्यातिनाम आकाशवाणी के लोक गायक अनूप तिवारी ने अपनी टीम के साथ लोकगीतों, संगीत और लोकनृत्यों के साथ शानदार प्रस्तुतियों द्वारा सभी का मन मोहा। इस अवसर पर भाजपा नेता करणी सिंह ने कहा कि राजस्थान की सांस्कृतिक व धार्मिक परम्पराओं को जीवित रखना बहुत जरूरी है। इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों में अपनी संस्कृति के प्रति रुझान बढ़ता है। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार व पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल ने भी राजस्थान दिवस को लेकर अपने विचार व्यक्त किये। इस आयोजन में मंच पर अनूप तिवाड़ी का साथ निभाने वालों में बाड़मेर व जोधपुर से आए लंगा कलाकारों में महबूब लंगा अता खां लंगा, समीर लंगा हबीब खान, अलगोजा वादक अनोप नाथ, मनोज दाधीच, रोहित भोजक, बजरंग रैगर बबलू मस्ताना, वैभव शर्मा और नृत्य के माध्यम से साथ देने वाले कलाकारों में जसी प्रजापत, मीनू स्वामी आदि रहे।

विविध लोकगीतों और नृत्य प्रस्तुतियों से रिझाया लोगों को

कार्यक्रम के दौरान अनूप तिवारी ने राजस्थानी लोकगीतों ‘ब्याव बीनती बिलखूं’, ‘पछे म्हें क्यूं जावां परदेश’, ‘पड़ला लायो ऐ बन्नी’, ‘कंवारों टाबरियो’, ‘बालम छोटो सो’, ‘मेहंदी बावूं ढोला मालवे’, ‘थारे म्हेलां में झगड़ों कायेण रो’ आदि से और बाड़मेर से आये लंगा कलाकारों ने ‘हिचकी’, ‘गोरबंद’, ‘पलो लटके’ आदि लोकगीतों से समां बांधा। अनूप तिवाड़ी के साथ हारमोनियम पर बजरंग रैगर, ऑर्गन पर मनोज दाधीच, तबला पर बबलू मस्ताना, ढोलक पर रोहित भोजक, बांसुरी पर वैभव शर्मा ने संगत की। लोकनृत्य प्रस्तुति में हर्षिता कंवर, अंकिता भरूंट, दिशा राठौर, पुंजल, बुलबुल, मीनू स्वामी, जशोदा प्रजापत ने लोगों को रिझाया‌।

इन सबकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम पालिकाध्यक्ष रावत खां की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में भाजपा नेता करणी सिंह, उपखंड अधिकारी मिथिलेश कुमार, पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल, थानाधिकारी महीराम बिश्नोई, रीयल हेल्प ब्यूरो के महिला प्रदेशाध्यक्ष पार्षद सुमित्रा आर्य थे। पार्षद रेणु कोचर, मोहनसिंह चौहान, लूणकरण शर्मा, हनुमान मल जांगिड़, सुशील पीपलवा, अंजना शर्मा, मंजू देवी, बच्छराज, सुरेन्द्र जांगीड़, यशपाल आर्य, मुकेश शर्मा, नरपत सिंह गौड़, गंगाराम रैगर आदि प्रमुख लोग कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। सभी अतिथियों व प्रमुख लोगों का कार्यक्रम में साफे व मालाएं पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जीवन राम बगड़िया ने किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
12:15