महिलाओं ने चिरमियां खेलकर मनाया हरियाली तीज का पर्व

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

महिलाओं ने चिरमियां खेलकर मनाया हरियाली तीज का पर्व

मूण्डवा (न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। सावन महीने की शुक्‍ल पक्ष की तृतीया का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है। हालांकि वैसे तो पूरा सावन माह ही हिन्दू धर्म में खास होता है, लेकिन यह दिन महिलाओं के लिए बेहद खास माना गया है। दरअसल यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन की याद में मनाया जाता है। इसे हरियाली तीज को ‘छोटी तीज’ और ‘श्रावण तीज’ के नाम से जाना जाता है। जो कि इस वर्ष 31जुलाई रविवार को मनाई गई।
मधुबाला पाराशर ने बताया कि इस दिन महिलाएं हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनती हैं। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए दिन-भर व्रत-उपवास रखती हैं। वहीं अविवाहित लड़कियां अच्‍छे पति की कामना के लिए भी इस व्रत को रखती हैं।
हरियाली तीज के अवसर पर शहरी गली में महिलाओं ने चिरमियां खेलकर हरियाली तीज का पर्व मनाया, जिसमें मधुबाला पाराशर, मोनिका सोनी, मोहिनी पारशर, रिचा पारशर, मोना पाराशर, सुरभि पाराशर, निर्मला सोनी, कौशल्या सोनी, लीला सोनी, ज्योती सोनी आदि उपस्थित रही।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
22:03