निम्बी जोधां से पैदल यात्रियों का विशाल संघ 22 अगस्त को रूणिचा के लिए रवाना होगा
लाडनूं।kalamkala.in निम्बी जोधा के महादेव पदयात्री मानव सेवा संस्थान संघ के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की जाकर बाबा रामदेव के दर्शनार्थ रणीचा के लिए पैदल यात्रा का कार्यक्रम तय किया गया। संघ के अध्यक्ष रामनिवास मिस्त्री ने बताया कि रामदेवरा के लिए निम्बी जोधां से पदयात्री
संघ की रवानगी 22 अगस्त को सुबह 8 बजे बाबा रामदेव मन्दिर से की जाएगी। पदयात्रा के दौरान सभी यात्रियों के लिए मार्ग में चाय, काफी, नाश्ता, खाना, भजन संध्या,
डीजे साउण्ड, बनियान, चिकित्सा सुविधा, पानी के टैंकर, बस, पिकअप, ट्रक, टेंट, लाईट व मोबाईल चार्ज, वीडियोग्राफी तथा महिला पदयात्रियों के लिए पृथक केबिन के स्नानघर की सुविधा आदि की विशेष व समुचित व्यवस्था रहेगी। यह पदयात्रा संघ 29 अगस्त को रामदेवरा रूणीचा में पहुंच कर वहां बाबा के दर्शन करेंगे और तदुपरांत वापसी के लिए रवानगी की जाएगी।
