हरियाला राजस्थान के तेहत वृक्षारोपण

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हरियाला राजस्थान के तेहत वृक्षारोपण

कुचेरा कलम कला न्यूज़ रिपोर्टर महबूब खोखर
गोटन के निकटवर्ती ग्राम गगराना में श्री लाल बहादुर शास्त्री पब्लिक स्कूल गगराना में आज वृक्षा रोपण किया गया जिसमें समाजसेवी मोसीम सिलावट संस्थापक महबूब कुरेशी लक्ष्मण सिंह राठौड़ अख्तर सिलावट शेर मोहम्मद धनापा विक्रम सिंह शहजाद कुरेशी गंगा सिंह मोसीम सिलावट द्वारा धार्मिक स्थल पर वृक्षारोपण किया गया शिक्षक शेर मोहम्मद ने बताया कि
कब्रस्तान, समाज भवन, मस्जिद परिसर, मदरसा आदि स्थानों पर 135 पौधे लगाए। पौधे महबूब कुरैशी द्वारा उपलब्ध करवाए गए । विद्यालय संस्थापक महबूब कुरेशी ने पेड़ पौधों के जीवन के बारे में बताया राजस्थान में पेड़ों की सुरक्षा का इतिहास बहुत पुराना है। यहाँ पेड़ देवता की तरह पूजे जाते हैं। यहाँ के परम्परागत पेड़ जैसे पिपल,खेजड़ी, बोरड़ी, देशी बबूल, कुमटिया, जाल, कैर, फोग तथा रोहिड़ा आदि बीजों के प्राकृतिक प्रसार से स्वतः ही खेतों में उग जाते हैं। किसान इन पेड़-पौधों की पूरी देखभाल करते हैं और हल चलाते समय पूरी सावधानी रखते हैं, ताकि इनकी जड़ें क्षतिग्रस्त ना हों।
शिक्षक शेर मोहम्मद ने पेड़ों के मुख्य लाभ के बारे में बताया पेड़ तेज हवा के साथ खेत की उपजाऊ मिट्टी को उड़ने से रोकते हैं। पेड़ों से गिरने वाली पत्तियाँ जमीन को उर्वरकता प्रदान करती हैं।पेड़ की जड़ें पानी के तेज बहाव से होने वाले भूक्षरण को रोकती हैं।पेड़ फसल को गर्म हवा व लू से बचाते हैं।पेड़ की छाया में पशु एवं पक्षी आराम कर पाते हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
00:34