- विभिन्न झांकियों और साज-सज्जा से भव्य बने मंदिरों में मनाया कृष्ण का जन्मोत्सव
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मूण्डवा में कन्हैया के जयकारे देर रात तक गूंजते रहे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में भी काफी रौनक देखने को मिली। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कलाकारों ने प्रभु श्रीकृष्ण के जीवन पर झांकियां प्रस्तुत कीं। हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम व श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष कंदोई ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी और प्रभु श्रीकृष्ण से प्रार्थना की। यह त्योहार सभी के जीवन में खुशहाली व तरक्की लेकर आए और प्रभु श्रीकृष्ण का आशीर्वाद सभी मूण्डवा वासियों पर बना रहे।
श्री कृष्ण भक्तों ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना करने के बाद व्रत रखा जाता है। इस मौके पर लोगों ने माखन-मिश्री का भोग लगाया और देश में सुख शांति की कामना की। नगर सेठ श्री चारभुजा नाथ मंदिर, लाखोलाव सरोवर स्थित गिरीराज धरण मंदिर, बंशीवाला मंदिर, सांवलाजी मंदिर, बालकृष्ण मंदिर, वैंकटेश मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, लक्ष्मीनृसिंह मंदिर, हनुमानजी के मंदिर में भगवान का जन्मोत्सव भव्य तरीके से मनाया गया। मंदिरों में भगवान का पंचामृत से स्नान करवा अलौकिक एवं भव्य श्रृंगार किया गया। चारभुजा मंदिर में पुजारी जगदीश वैष्णव, गिरीराज मंदिर में लक्ष्मीनारायण वैष्णव द्वारा, बंशीवाला मंदिर में रंगनाथ मुंडेल, सांवलाजी मंदिर में दामोदर तिवाड़ी, बालकृष्ण मंदिर में सत्यनारायण व्यास, वैंकट मंदिर में अंकित द्विवेदी, लक्ष्मीनृसिंह मंदिर में स्वामी रामानुजाचार्य, सत्यनारायण मंदिर मे पन्नालाल मुंडेल नें भगवान की आरती की श।
