करूणामूर्ति आश्रम भादवासी के त्यागी संत हेतमराम ने किया श्री कृष्ण प्रतिमा का अनावरण

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

करूणामूर्ति आश्रम भादवासी के त्यागी संत हेतमराम ने किया श्री कृष्ण प्रतिमा का अनावरण

कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। कुचेरा में जन्माष्टमी के अवसर पर कृषि मंडी रोड स्थित भड़ला के पास श्रीराम गौशाला में भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति का अनावरण करूणामूर्ति आश्रम भादवासी के त्यागी संत हेतमराम के कर कमलों द्वारा किया गया। गौसेवक दीपक सोनी ने जानकारी दी कि मूर्ति का निर्माण छोटमल, नवरतन मल, ओमप्रकाश, कैलाश, मोनू व ममता सहदेवड़ा भोपालगढ़ हाल मेड़ता सिटी वालों की तरफ से उनके भाई स्वर्गीय जयकिशन सोनी की याद में करवाया गया।

कार्यक्रम के दौरान त्यागी संत हेतमराम ने गौसेवकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि गौसेवा पुण्य का काम है, इससे वरदान और धन दाेनों की प्राप्ति होती है। गाय के हर अंग में किसी न किसी देवता का वास है, इसलिए गौ माता कहा गया है। इस मौके पर दिनेश सामरिया, वासुदेव शर्मा, पार्षद रामेश्वर राइका, शिव राइका सहित गौसेवक व ग्रामीण उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
21:50