शहर में मृत पशु उठाने वाली क्रेन 5 दिनों से सुनारी रोड पर पड़ी है नाकारा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं। नगर पालिका मंडल लाडनूं का वाहन पिछले 5 दिनों से लावारिश हालत में यहां सुनारी रोड स्थित श्मशान भूमि के सामने खड़ा है, लेकिन उसकी कोई भी सुध नहीं ले रहा है। यह वाहन मृत पशुओं को उठाने वाली क्रेन है। इस गाड़ी का टायर पंक्चर होने के कारण संबंधित ड्राइवर ने इस गाड़ी को वहीं पर छोड़ दिया। इस गाड़ी की पालिका प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं लिए जाने को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। यहां लम्पी स्किन रोग के फैलने से रोजाना दर्जनों गायों के मरने के बावजूद इस क्रेन के खराब होकर पड़ी होने की स्थिति को लोग विरोध कर रहे है। लोगों ने इसे बहुत ही निंदनीय बताया है। गौरतलब है कि हाल ही में मृत गौवंश को उठाने व उनकास उचित निस्तारण करने की मांग को लेकर दो पार्षदों गिरधारी ईनाणिया और शायरी देवी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। गिरधारी इनाणियां ने बताया कि नगर पालिका पूरी तरह से लापरवाह बनी हुई है, जनता परेशान हो या शहर की दुर्दशा हो, किसी को कोई परवाह नहीं है।

Advertisements
kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं में नगर पालिका द्वारा राजस्थान स्थापना पर सांस्कृतिक कार्यक्रम से बनाया माहौल रंगारंग, आकाशवाणी गायक अनूप  तिवाड़ी एवं लंगा पार्टी ने नृत्यांगनाओं के साथ मचाई राजस्थानी लोकगीतों व लोकनृत्यों की धूम

Advertisements
Advertisements
Advertisements
22:39