मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। राज्य सरकार द्वारा मारवाड़ मूण्डवा नगरपालिका के लिए मनोनीत किए गए 6 पार्षदों को मंगलवार को उपखंड अधिकारी सुनील पंवार ने शपथ दिलवाई। मनोनीत पार्षदों में किशनाराम मेघवाल, गीता काला, श्याम सुंदर राव, विजेंद्र तंबोलिया, शौकीन खोकर व अशरफ को शपथ दिलवाई गई। उपखंड कार्यालय में आयोजित इस शपथ-समारोह में पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री हाजी हबीबुर्रहमान अशरफी लाम्बा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम सदावत, मूंडवा तहसीलदार मनीराम खीचड,़ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पिंटू लाल जाट, पंचायत समिति के विकास अधिकारी मनवीर बेनीवाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात मनोनीत पार्षदों का शहर में जुलूस निकाला गया। जुलूस में शहरवासियों ने मनोनीत पार्षदों को पुष्पमालाएं पहनाई एवं पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। गाजे-बाजे के साथ इन सभी मनोनीत पार्षदों को उनके निवास स्थान तक पहुंचाया गया। इस अवसर पर शहरवासियों ने जुलूस में नाच-गाकर खुशियों का इजहार किया।
