विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर लाडनूं में जाप अनुष्ठान 9 अप्रेल को
लाडनूं (kalamkala.in)। विश्व नवकार महामंत्र दिवस के अवसर पर 9 अप्रेल को ‘जीतो आर्गेनाइजेशन’ के तत्वावधान में लाडनूं में शासन गौरव साध्वीश्री कल्पलता एवं सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वीश्री कार्तिकयशा के सान्निध्य में नवकार महामंत्र जाप अनुष्ठान का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस दिवस विश्व के 108 देशों में एक साथ जैन धर्म के इस पवित्र मंत्र नवकार महामंत्र का जाप एक साथ किया जाएगा। विभिन्न स्थानों से इसका आयोजन सिर्फ जैन समुदाय तक सीमित नहीं है। इसका उद्देश्य सभी धर्मों और समुदायों के लोगों को एकजुट करना है। नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप विश्व में सकारात्मकता और एकता का संदेश फैलाएगा। यह मंत्र व्यक्ति को तनावमुक्त कर सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है। यह शांति, करुणा और सद्भाव का संदेश देता है, जो संपूर्ण मानवता के लिए प्रासंगिक है। लाडनूं के तेरापंथ समाज के विभिन्न संगठनों जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, अणुव्रत समिति, तेरापंथ युवक परिषद एवं तेरापंथ प्रोफेशनल फॉर्म द्वारा इस आध्यात्मिक महायज्ञ में सकल लाडनूं समाज से अपना योगदान देकर इसे सफलता देने की अपील की गई है।
