लाडनूं। नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी एवं तहसीलदार डा. सुरेन्द्र भास्कर के निर्देशों पर कार्मिकों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खराब लाईटों को ठीक करके सार्वजनिक रोशनी व्यवस्था को सुधारने, सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाने, लम्बी बीमारी के कारण मरने वाले गौवंश का निस्तारण करने एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगने वाले शिविरों में पट्टा वितरण कार्य पर पूरा जोर दिया जा रहा है। डा. भास्कर ने बताया कि गुरूवार को शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरस्त करते हुए वार्ड नंबर 3 एवं अन्य क्षेत्रों में 30 से अधिक लाइटों की मरम्मत की गई। लंपी बीमारी से मृत गायों के त्वरित निस्तारण के लिए नगरपालिका की 3 टीमें लगातार कार्य कर रहीं है। वार्ड नंबर 9 में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान में नए पट्टे जारी करने के लिए चार सरकारी विभागों सहित 12 आवेदन लिए गए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वार्ड नंबर 10 का कैंप डालगणी भवन में आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में सरकार द्वारा आयोजित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
