लाडनूं में केवल जीत ही नहीं, बल्कि भारी जीत दिलवाएंगे- केशाराम हुड्डा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

फिर प्रकट हुई लाडनूं के क्षितिज पर आम आदमी पार्टी, कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर की नाराजगी दूर

लाडनूं। आगामी विधानसभ चुनावों को ध्यान में रखते हुए लम्बे समय से क्षेत्र में लुप्त हुई आम आदमी पार्टी फिर से प्रकट होकर दस्तक देने लगी है। यहां हाईवे पर स्थित सैनिक वेलफेयर स्कूल एंड कॉलेज परिसर में आम आदमी पार्टी की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की, जिसेे दूर करने और उन्हें वापस राजी करके पार्टी का काम करने के लिए मनाया गया। अब तक कांग्रेस के साथ जुड़े रहे केशाराम हुड्डा ने इस बैठक में खुलकर आम आदमी पार्टी का सपोर्ट किया और आए हुए प्रभारी दल कोे यह भरोसा दिलवाया कि लाडनूं विधानसभा क्षेत्र में अगले चुनावों में केवल जीत ही नहीं, बल्कि भारी जीत दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कि यह हमारी विशेषता है कि हम लाडनूं वासी जो भी कहते हैं, वह करके भी दिखाते हैं। उन्होने आम आदमी पार्टी की विशेषताओं को भी गिनाया और बताया कि सबके सामने दिल्ली का उदाहरण है, जहां आम आदमी की सरकार हैं और आम आदमी के लिए वहां पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा आदि फ्री हैं।

ट्रांसफर के माध्यम से की जा रही है राजनीति

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के अजमेर संभाग प्रभारी देवेन्द्र शास्त्री ने कहा कि हिंदुस्तान की राजनीति में जो चल रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। राजनीति ने देश को डुबो दिया है। जातिगत भेदभाव एवं भ्रष्टाचार को मिटाने का विकल्प केवल केजरीवाल की यही पार्टी है। भाजपा की तानाशाही से पूरे देश में त्राहि-त्राहि मची हुई है, जबकि आप पार्टी प्रत्येक आम आदमी को समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर देती है। उन्होंने राजस्थान में भी बदलाव की उम्मीद जताते हुए कहा कि यहां की कांग्रेस सरकार केवल ट्रांसफर के माध्यम से अपनी राजनीति आगे बढ़ने में लगी हुई है। उन्होंने जनता की आशाओं को पूरा करने वाले परिवर्तन की आवश्यकता बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा आम जनता को फ्री में दे रही हैं। जनता की जिन्दगी के लिए रोटी, कपड़ा और मकान के साथ-साथ बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा भी फ्री में देने का वादा कर भी रही है और निभा भी रही हैं।

‘आम आदमी की रथयात्रा’ निकाली जाएगी

लोकसभा क्षेत्र प्रभारी धर्मेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस व भाजपा दोनों को जनविरोधी पार्टियां बताते हुए कहा कि प्रदेश में पेपरलीक की समस्या युवाओं के भविष्य के लिए घातक है और इसके लिए कांग्रेस व भाजपा दोनों को ही दल जिम्मेदार हैं। जिला संयोजक गणेशाराम सुंडा ने कहा कि फर्जी डिग्री वाले हमारे उपर सत्ता कर रहे हैं। उनकी पढाई संदिगध है, क्योंकि उनके साथ पढ़ने वाला सहपाटी आजतक कोई नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक आम आदमी पार्टी की ओर से ‘आम आदमी की रथयात्रा’ निकाली जाएगी व जनता को अपने हक के लिए जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर जेठाराम, गणपत जोशी, किशन राम, मोहम्मद सलीम नागौरी, सैय्यद इरफान अली, मोहम्मद कामिल, फरमान खिंची, मोहम्मद शरीफ, आबिद अली, कामरान बड़गुजर, अब्दुल अजीज खान, इन्साफ खां आदि बड़ी संख्या में युवा एव बुजुर्ग उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
00:34